17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा?

Anupama Spoiler Alert: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में अनुपमा अपनी बेटी पाखी के लापता होने पर काफी परेशान है और उसे खोज रही है. अनुपमा को पता चलता है कि रोमिल ने पाखी को किडनैप करवाया था. आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होगा.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 10

सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी रोमांचक हो गया है. शो में पाखी का ट्रैक दिखाया जा रहा है कि वो गायब हो गई है. पाखी शाह हाउस जाने के लिए निकलती है, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचती. जिसके बाद पूरा परिवार काफी परेशान हो जाता है.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 11

अनुपमा को पता चलता है कि रोमिल ने पाखी को किडनैप कराया था, ताकि वो दोनों से बदला ले सकें. उसने अपने दोस्त से फोन कर पाखी को एक जगह बुलाया था और वहां उसे बंद करवा दिया था.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 12

रोमिल, अनुपमा को बताता है कि उसने अधिक का नाम लेकर पाखी को बुलाया था. हालांकि कमरा बंद था, ऐसे में पाखी कहां चली गई, उसे नहीं पता. ये सुनकर अनुपमा शॉक्ड के साथ-साथ उसपर काफी गुस्सा हो जाएगी.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 13

समर और पारितोश अपनी बहन पाखी की खोज में लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाखी गुंडों के बीच फंस जाएगी. वो बेहोश होकर सड़क किनारे गिर जाएगी. उसे बेहोश देखकर उसके पास वो गुंडें पहुंच जाएंगे. ऐसे में उसे कौन बचाएगा, ये आनेवाले एपिसोड में पता चलेगा.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 14

वहीं, अनुपमा, रोमिल को वॉर्निंग देती है कि अगर उसकी बेटी को कुछ हुआ तो वो उसे छोड़ेगी नहीं. रोमिल उससे कहता है कि वो बस एक प्रैंक कर रहा था और उस नहीं पता था कि बात इतनी बिगड़ जाएगी.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 15

परितोष को पता चलता है कि पाखी किडनैप नहीं हुई है तो वो उसे लेकर काफी चितिंत हो जाता है. समर बेचैन हो जाता है, और पाखी मानव तस्करी में फंस सकती है. हालांकि तोशू उसे समझाता है कि कुछ भी गलत ना सोचें.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 16

पाखी को गुडों से कौन बचाएगा? क्या होगा अनुपमा-वनराज की बेटी का? रोमिल की गलती की सजा क्या स्वीटी को भुगतनी पड़ेगी. ये सारे सवालों का जवाब दर्शकों को आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 17

इन दिनों सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि पाखी यानी मुस्कान बामने शो को अलविदा कहने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू में पाखी ने इसे लेकर कहा कि, फिलहाल तो ऐसा नहीं है, क्या बोलूं मैं.

Undefined
Anupama: खतरनाक गुंडों के बीच फंस जाएगी अनुपमा की बेटी पाखी! क्या स्वीटी को मिलेगी रोमिल की गलती की सजा? 18

मुस्कान बामने, अनुपमा में उनकी छोटी बेटी का रोल निभाती है. पाखी की शादी बरखा के भाई अधिक से हुई है. इन दिनों पाखी के साथ शो में घरेलू हिंसा हो रहा है और अनुपमा उसे इससे लड़ने के लिए कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें