19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट

Anupamaa Upcoming Twist In Diwali: सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले है. हाल ही में शो में समर की मौत हुई है और उसके बाद कुछ नये किरदार की एंट्री हुई है. कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में 6 बड़े ट्विस्ट आएंगे.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 11

सीरियल अनुपमा का ट्रैक मालती देवी को लेकर चल रहा है. मालती, छोटी अनु को भड़काने का काम कर रही है. वो कपाड़िया हाउस में अपना राज कायम करना चाहती है और अनुपमा को घर से बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई है.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 12

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीवाली पर मालती देवी बड़ी चाल चलेगी. वह कपाड़िया हाउस को हथियाने के लिए डिंपी, पाखी और छोटी अनु को अपना मोहरा बनाने की साजिश रचेगी.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 13

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी और अनुपमा में एक बार फिर से तू-तू, मैं-मैं होगा. अनुपमा उसे फालूत खर्च करने से मना करेगी.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 14

अनुपमा और अनुज खास तरीके से इस बार दीवाली मनाएंगे. कपाड़िया हाउस की दीवाली खास होगी. अनुज और अनुपमा इस बार मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर बनेंगे.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 15

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मालती देवी की सच्चाई उसके बेटे अनुज के सामने आ जाएगी. जिसके बाद अनुज को इस बात से काफी सदमा लगेगा.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 16

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब दूसरे स्थान पर है. शो की मौजूदा कहानी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पा रही है.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 17

अनुपमा में समर की भूमिका निभाने वाले सागर पारेख को भी लगता है कि शो में समर की अचानक मौत के कारण कम टीआरपी है. ईटाइम्स से बात करते हुए सागर ने बताया कि समर के आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 18

अनुपमा सीरियल के जरिए गांगुली ने सात साल बाद टीवी पर वापसी की. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. आज फैंस उन्हें अनुपमा के नाम से पुकारते है.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 19

सीरियल अनुपमा बंगाली शो श्रीमोई का रीमेक है. जी हां, आपने सही पढ़ा. श्रीमोई में इंद्राणी हलदर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस शो का एक मराठी वर्जन भी है, जिसका शीर्षक, ‘आई कुठे काय करते’ है.

Undefined
Anupama twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट 20

सागर पारेख ने अनुपमा में समर का किरदार निभाया है. ईटाइम्स से बातचीत में सागर ने कहा, मैं अभी भी आधिकारिक तौर पर अनुपमा के अनुबंध के तहत था, यह खत्म नहीं हुआ था और संभावना थी कि वे मुझे शो में वापस ले लेंगे.

Also Read: PM Narendra Modi हुए ‘अनुपमा’ के फैन, वीडियो शेयर कर देशवासियों से की स्पेशल अपील, जानें क्या बोले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें