12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस

रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत 2006 में हुई थी और अब तक इसके 16 सीजन हो चुके हैं. इस बार का सीजन काफी मजेदार रहा, फैंस सीजन खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट को काफी मिस कर रहे हैं. इस बार कुछ नई चीजें देखने को मिलीं और कुछ मिथकों को तोड़ा भी गया.

Undefined
Bigg boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस 8

पिछले सीजन से ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जहां कुछ अच्छी दोस्ती शो के अंत में खत्म हो गई है. लेकिन इस सीजन में मंडली फाइनल्स तक एक दूसरे के लिए खड़े रहें और आखिर में मंडली का सदस्य ही ट्रॉफी लेकर घर गया.

Undefined
Bigg boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस 9

अक्सर यह माना जाता है कि अगर आप कंटेंट बनाना चाहते हैं, तो बिग बॉस के घर में लव एंगल होना जरूरी है, लेकिन इस बार यह देखा गया कि लव एंगल्स ने गेम में आगे बढ़ने में कोई मदद नहीं की. चाहे वह शालीन भनोट- टीना दत्ता हों या सौंदर्या शर्मा-गौतम विग का.

Undefined
Bigg boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस 10

बिग बॉस ने हमेशा कई ऐसे टास्क देखे हैं, जहां प्रतियोगियों को फिजिकली टॉर्चर किया जाता है. इस सीजन में भी फिनाले में जाने के लिए प्रतियोगी ने कई परेशानियां झेली और हल्दी पाउडर फेंकना काफी बड़ा मुद्दा बन गया.

Undefined
Bigg boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस 11

सीजन जनवरी में समाप्त होने वाला था, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया. जिसके बाद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर विकास मानकतला ने घर में एंट्री की. उन्होंने अर्चना गौतम की मिमिक्री करनी शुरू की, जो बाहर काफी फेमस हुआ.

Undefined
Bigg boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस 12

यह शो कनेक्शन बनाने के बारे में है, जिसके लिए आपको अच्छे से बोलने की जरूरत है, लेकिन अब्दु रोजिक हिंदी या अंग्रेजी न बोल पाने के बावजूद भी लाखों फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहें.

Undefined
Bigg boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस 13

सीजन 16 की ट्रॉफी रैपर एमसी स्टेन ने उठाई. बहुत से लोग हैरान थे, क्योंकि उन्होंने मान लिया था कि विजेता एक कलर्स का ही कोई फेस होगा. लेकिन ये मिथ्य भी खत्म हो गया.

Undefined
Bigg boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस 14

अर्चना गौतम का न तो कोई लव एंगल था और न ही कोई करीबी दोस्त. ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं था, जिसे उन्होंने उठाया न हो. वह अपने दम पर पूरे घरवाले से लड़ने के लिए तैयार रहती थी, उनकी इसी सच्चाई को फैंस ने पसंद किया और वो फिनाले में चली गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें