19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 Finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक

शालीन भनोट इन-दिनों बिग बॉस के घर में धूम मचा रहे हैं. लव कहें या फिर ब्रेकअप गेम हर फ्रेम में खुद को फिट करते हुए शालीन भनोट ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. आइये आज जानते हैं शालीन की स्ट्रगल लाइफ के बारे में...

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 9

शालीन भनोट इन-दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे हैं. उनकी एक्टिंग या फिर यूं कहे ओवर एक्टिंग हर फ्रेम में अपना जलवा दिखाते हुए उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. अब एक्टर इस सीजन के विनर बनना चाहते हैं, लेकिन वह ट्रॉफ तक पहुंच पाएंगे या नहीं ये तो 12 फरवरी को ही पता चलेगा.

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 10

शालीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शालीन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखते हैं. शालीन ने अपनी शिक्षा पूरी की, बाद में सेल्स में नौकरी करने लगे, बाद में पॉलेट मनी के लिए वह सोडा की बोतलें बेचना शुरू कर दिया.

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 11

शालीन एक जाने-माने कारोबारी परिवार से आते हैं और उनके दो भाई-बहन हैं. उन्होंने पापा का बिजनेस न संभाल कर एक्टिंग के तरफ चले गए. फिक्शन और नॉन-फिक्शन को लेकर उन्होंने 30 से अधिक शो में काम किया.

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 12

शालीन की पहली टेलीविजन उपस्थिति एमटीवी रोडीज पर थी. इसके अलावा उन्होंने कुलवधु, गृहस्थी, सात फेरे सलोनी का सफर, और नागिन 4 जैसे शोज में काम कर चुके हैं.

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 13

बहुत से लोग नहीं जानते कि अभिनेता ने प्यारे मोहन में विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और अमृता राव के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अभिनेता लगभग दो दशकों से मनोरंजन व्यवसाय में हैं और उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 14

साल 2008 में, वह अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ रियलिटी शो “नच बलिए सीजन 4” में दिखाई दिए. हालांकि बाद में दोनों के बीच कोई मनमुटाव हो गया और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया.

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 15

शालीन को महंगी कारों और मोटरसाइकिलों का काफी शौक है. वह ऑडी, बीएमडब्ल्यू और अन्य सहित कई लग्जरी कारों और मोटरसाइकिलों के मालिक हैं. शालीन फिटनेस के दीवाने हैं, वह बिग बॉस में भी अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिखाई देते हैं.

Undefined
Bigg boss 16 finale: कभी सोडा बेचने का काम करते थे शालीन भनोट, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक 16

अभिनेता को चिकन खाना काफी ज्यादा पसंद है. वह नई-नई जगह पर घूमने के काफी शौकीन है. शालीन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. बिग बॉस के बाद उनकी एक मिलियन से फैमिली हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें