19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 के घर में MC Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे OMG

Bigg Boss 16 MC Stan Cap Cost: रैपर एमसी स्टेन इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रहे है. एमसी अक्सर शो में अपने कपड़ों और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते है. इस बार उनके टोपी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Undefined
Bigg boss 16 के घर में mc stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे omg 6

रैपर एमसी स्टेन इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में अपनी जगह बनाए हुए है. सलमान खान के शो में एसमी अक्सर अपने महंगे आउटफिट को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है. कभी लाखों के चेन तो कभी महंगे कपड़े में वो नजर आते है.

Undefined
Bigg boss 16 के घर में mc stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे omg 7

इस बार एमसी स्टेन ने जो टोपी पहनी है, उसकी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैपर ने बैलेंसियागा ब्रांड की टोपी पहनी थी, जिसकी कीमत लाखों में है. इसकी कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है.

Undefined
Bigg boss 16 के घर में mc stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे omg 8

रैपर एमसी स्टेन के वन लाइनर्स की दुनिया दीवानी है. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. इस हफ्ते स्टेन के साथ उनके दोस्त शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट टास्क में हार गए है और वो नॉमिनेट हो गए है.

Undefined
Bigg boss 16 के घर में mc stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे omg 9

एमसी स्टेन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी गर्लफ्रेंड का नाम बूबा है. बूबा का असली नाम अनम शेख है, उनकी उम्र 24 साल है और दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं. बूबा ने एमसी के लिए बिग बॉस के घर में अपने कपड़े भेजे थे.

Undefined
Bigg boss 16 के घर में mc stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे omg 10

एमसी स्टेन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है. अब देखना है कि बिग बॉस 16 में वो विनर बन पाते है या नहीं. बता दें कि बिग बॉस का फिनाले जल्द ही आने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें