14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MC Stan: कौन हैं ‘बूबा’, जिनके ख्यालों नें खोये रहते हैं एमसी स्टेन, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ

बिग बॉस 16 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट एमसी स्टेन के रैप की दुनिया दीवानी है. हालांकि वह जिनके ख्यालों में खोये रहते हैं, वो और कोई नहीं बल्कि बूबा है. आज हम आपको उनके बारे में सबकुछ बताएंगे.

Undefined
Mc stan: कौन हैं 'बूबा', जिनके ख्यालों नें खोये रहते हैं एमसी स्टेन, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ 6

रैपर एमसी स्टेन इन-दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे हैं. उनके वन लाइनर्स की दुनिया दीवानी है. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि जिसपर एमसी ने अपना दिल हार दिया है, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बूबा है.

Undefined
Mc stan: कौन हैं 'बूबा', जिनके ख्यालों नें खोये रहते हैं एमसी स्टेन, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ 7

एमसी को बूबा से पहली नजर में प्यार हो गया था. उस समय वह किसी और लड़की संग रिलेशनशिप में थे. हालांकि जैसे ही उन्हें प्यार का एहसास हुआ, उन्होंने ब्रेकअप कर बूबा को प्रपोज किया और हमेशा के लिए साथ हो गए.

Undefined
Mc stan: कौन हैं 'बूबा', जिनके ख्यालों नें खोये रहते हैं एमसी स्टेन, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ 8

एमसी ने ये भी बताया था कि जब बूबा के माता-पिता उनके रिश्ते के लिए नहीं मान रहे थे, तो वो 30-40 लोगों को लेकर उनके घर गए. जिसके बाद वो लोग मान गए. फैमिली वीक में जब एमसी की मां आई थी, तो उन्होंने बूबा का हालचाल बताया था.

Undefined
Mc stan: कौन हैं 'बूबा', जिनके ख्यालों नें खोये रहते हैं एमसी स्टेन, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ 9

आपको बता दें कि बूबा का असी नाम अनम शेख है, उनकी उम्र 24 साल है और दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं. बूबा ने एमसी के लिए बिग बॉस के घर में अपने कपड़े भेजे थे.

Undefined
Mc stan: कौन हैं 'बूबा', जिनके ख्यालों नें खोये रहते हैं एमसी स्टेन, जानें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ 10

एमसी स्टेन को बिग बॉस के घर में अक्सर बूबा की तारीफ करते देखा जाता है. वह सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता के साथ भी अपनी लवस्टोरी डिस्कस कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें