16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhalak Dikhhla Jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया…

दीपिका कक्कड़ सबसे पसंदीदा टेलीविजन हस्तियों में से एक हैं. दीपिका को सीरियल ससुराल सिमर का से लोकप्रियता मिली. इन दिनों वो टीवी इंडस्ट्री से दूर है, लेकिन फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने झलक दिखला जा को लेकर बात की.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 11

दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आ रहे हैं. शो सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 12

शोएब इब्राहिम ने अपना नया व्लॉग फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें शोएब ने कहा कि उसका सपना था कि वो अपनी लाइफ में झलक दिखला जा में भाग ले. एक्टर कहते है, यह मेरा हमेशा से सपना था कि मैं अपने जीवन में कम से कम एक बार यह शो करूं.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 13

शोएब अपने व्लॉग में कहते है कि, जब मैं इंडस्ट्री में आया और झलक दिखला जा का प्रीमियर 2005 या 06 में हुआ था, तब मैं इसका हिस्सा बनने के बारे में सोचता था. अब जब मुझे इंडस्ट्री में 14 साल हो गए तो यह एक सपने के सच होने जैसा है. अब मुझे उसकी (दीपिका) इच्छा पूरी करनी है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 14

व्लॉग में दीपिका झलका दिखला जा में अपनी शरूआत को लेकर कहती है, हमने कभी इस तरह बात नहीं की. लेकिन कुछ-कुछ ऐसा लगता है जैसे सपना अधूरा रह गया. अपने करियर के उस दौर में मैं एक काफी लोकप्रिय शो कर रही थी.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 15

झलका दिखला जा से सबसे पहले बाहर होने पर दीपिका ने कहा, जब ऐसा हुआ और मैं बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थी, तो अंदर से कुछ टूट गया. कुछ अधूरा रह गया क्योंकि आप उसे दिल से कर रहे थे.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 16

दीपिका ने अपने पति शोएब के झलक दिखला जा 11 में भाग लेने पर कहा कि, आपको जीवन में एक बार झलक करने का मौका मिलता है. शोएब के इसमें भाग लेने के बाद मैं उस जर्नी को फिर से जी रही है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 17

दीपिका ने उम्मीद जताई है कि वो झलका दिखला जा 11 की ट्राफी अपने घर लेकर आए. बता दें कि शो में मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी जज है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 18

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के लिए लिखा था, “झलक दिखला जा!!!! एक नया सफर और मुझे यकीन है कि हर बार की तरह इस बार भी आप मुझे बहुत गर्व महसूस करवाओगे क्योंकि कड़ी मेहनत और समर्पण में आप कोई कमी नहीं छोड़ते.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 19

टीवी में अपनी जगह बनाने से पहले दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत जेट एयरवेज में एयर होस्टेस के रूप में काम करके की थी. उन्होंने वहां 3 साल तक काम किया.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया... 20

शोएब से शादी से पहले दीपिका ने एक पायलट रौनक सैमसन से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चली. पांच साल के बाद कपल ने तलाक ले लिया था.

Also Read: Barsatein के लिए मेकर्स की पहली पसंद नही थी शिवांगी जोशी, इन 5 एक्ट्रेसेस को मिला था पहले ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें