25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Filmfare Awards 2023 Live Updates: आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का मिला अवार्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Filmfare Awards 2023 Live Updates: महाराष्ट्र टूरिज्म के साथ 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 का आगाज हो चुका है. सितारें एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज में वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. आज की शाम को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. उनका साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल देंगे. वहीं परफॉरमेंस की बात करें तो विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, गोविंदा और जान्हवी कपूर जैसे सेलब्स अपने डांस परफॉरमेंस से चार चांद लगाएंगे.

लाइव अपडेट

अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल में अवार्ड मिला

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

थाई हाई स्लिट ड्रेस में सनी लियोनी ने बिखेरा जलवा

भूमि पेडनेकर को मिला बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवार्ड

Tabu को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स के लिए बधाई दो को अवार्ड

वध के लिए संजय मिश्रा ने जीता अवार्ड

शीतल शर्मा ने ट्रॉफी के साथ दिया पोज

बेस्ट डायलॉग के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी को मिला अवॉर्ड

गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठको सर्वश्रेष्ठ डायलॉग का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ प्रीतम

बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर अवॉर्ड

सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर पुरस्कार अक्षत घिल्डियल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी को बधाई दो के लिए मिला.

ऑफ व्हाइट साड़ी में रेखा ने लगाये चार चांद

बेस्ट स्टोरी के लिए बधाई हो की टीम को मिला अवॉर्ड

बधाई दो के लिए अक्षत घिल्डियल और सुमन अधिकारी को सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

ऑफ शोल्डर गाउन में आलिया भट्ट लगीं स्टनिंग

बेस्ट डेब्यू (फीमेल) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड अनेक के लिए Andrea Kevichusa को मिला

बेस्ट डेब्यू (मेल) के लिए फिल्मफेयर अवार्ड झुंड के लिए अंकुशगेदम को मिला

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल ने जीता

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल ने जीता है. उन्हें वद कैटेगरी में ये पुरस्कार अपने नाम किया.

इन अदाकारा ने लूटी महफिल

दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला

दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला. जैसे ही अवॉर्ड अनाउंस हुई, वैसे ही सभी कलाकार उठकर तालियां बजाने लगे.

इन स्टार्स ने बढ़ाई रौनक

मनीष मल्होत्रा पहुंचे अवॉर्ड नाइट में

स्टार्स के डांस परफॉर्मेंस

सर्वश्रेष्ठ छायांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए सुदीपचटर्जी ने जीता

संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए मिला फिल्मफेयर

जाह्नवी श्रीमंकर को मिला आरडी बर्मन अवॉर्ड

अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट के लिए आरडी बर्मन अवॉर्ड जाह्नवी श्रीमंकर को मिला. उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी से #धोलिदा के लिए के लिए ये अवॉर्ड मिला है.

इन सेलेब्स ने बढ़ाई रेड कार्पेट की शोभा

प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए कविता सेठ ने जीता अवॉर्ड

सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (महिला) का फिल्मफेयर पुरस्कार #JugJuggJeeyo से #Rangisari के लिए #कविता सेठ को जाता है.

डीप नेक गाउन में पूजा हेगड़े की सिजलिंग अदाएं

अरिजीत सिंह के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी

सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक (पुरुष) का फिल्मफेयर पुरस्कार #MaharashtraTourism के साथ 68वें #HyundaiFilmfareAwards 2023 में #BrahmastraPartOneShiva से #केसरिया के लिए #अरिजीत सिंह को मिला.

केसरिया के लिए अमिताभ भट्टाचार्य ने जीता बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड

बेस्ट लिरिक्स के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड 68वें #HyundaiFilmfareAwards 2023 में #MaharashtraTourism के साथ #BrahmastraPartOneShiva से #केसरिया के लिए #अमिताभ भट्टाचार्य को जाता है.

प्रीतम को सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए मिला अवॉर्ड

68वें #HyundaiFilmfareAwards 2023 में #MaharashtraTourism के साथ #BrahmastraPartOneShiva के लिए #प्रीतम को सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

संजय लीला भंसाली पहुंचे फिल्मफेयर अवॉर्ड में

हिना खान के स्टाइल पर ठहरी फैंस की नजर

पति संग अवॉर्ड शो में पहुंची स्वरा भास्कर

नॉमिनेशन लिस्ट पर डाले एक नजर

नॉमिनेशन लिस्ट की बात करें तो इस बार कई सुपरहिट मूवीज को कैटेगरी में शामिल किया गया. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा', बधाई दो' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. निर्देशकों में 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए विवेक अग्निहोत्री, 'भूल भुलैया 2' के लिए अनीस बज्मी और अन्य को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकित किया गया है. जहां तक​अभिनेताओं का संबंध है, अजय देवगन, राजकुमार राव, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अन्य को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए नामांकित किया गया है. मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) के लिए आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और तब्बू कुछ नॉमिनेटेड हैं.

अनुपम खेर पहुंचे अवॉर्ड्स नाइट में

अनुपम खेर काले रंग के सूट में बेहद डैसिंग लग रहे थे. उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक किया और मीडिया के लिए पोज भी दिया.

यहां देख सकते हैं सितारों का धमाकेदार डांस

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का प्रसारण 28 अप्रैल 2023 को रात 9 बजे कलर्स पर किया जाएगा. इसके अलावा वीडियोज और फोटोज फिल्मफेयर की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. फिल्मफेयर अवार्ड्स की रात को अल्ट्रा-ग्लैमरस और मनोरंजन से भरपूर होने पर भरोसा करें! विक्की कौशल, गोविंदा, जान्हवी कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और अन्य जैसी बॉलीवुड हस्तियां अपने दमदार प्रदर्शनों से मंच पर आग लगाती नजर आएंगी.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आगाज

Filmfare Awards 2023: आखिरकार आ ही गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड नाइट! 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का आगाज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो गया है. सितारें स्टाइलिश अंदाज में वेव्यू पर पहुंच रहे हैं. इस अवॉर्ड समारोह की मेजबानी इस साल कोई और नहीं बल्कि सलमान खान करेंगे. होस्टिंग में भाईजान का साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल देंगे. फैंल को इनकी तिगड़ी काफी एंटरटेन करेगी. वहीं परफॉरमेंस की बात करें तो विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, गोविंदा और जान्हवी कपूर जैसे सेलब्स अपने डांस परफॉरमेंस से चार चांद लगाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें