बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम इस समय खबरों में बने हुए है. मुंबई में बीती रात एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सिंगर और उनके टीम के साथ धक्का-मुक्की हुई. उनके दोस्त और बॉडीगार्ड को चोट लग गई. हालांकि इसके बाद सिंगर ने चेंबूर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
सोनू निगम ने बताया कि, कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था कि एक आदमी स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया. फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे. फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा. मैंने शिकायत दर्ज कराई ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने के बारे में सोचें.
सोनू निगम अपने विचारों के बारे में बहुत मुखर रहे हैं और कई बार अपने बयानों की वजह से मुश्किल में पड़ जाते है. सोनू ने अजान को लेकर ट्वीट किया था, जिसकी वजह से काफी हंगामा हुआ था. इसपर काफी विवाद हुआ था. उन्होंने लिखा था, ‘लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है. वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त क्यों करें. ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है.’
सोनू निगम के जेट एयरवेज वाले विवाद ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन्होंने फ्लाइट में गाना गाया था. सिंगर ने उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल कर गाना गाया, जिससे क्रू अनाउंसमेंट करते है. इसके बाद क्रू मेंबर्स को निलंबित कर दिया गया था.
राधे मां का समर्थन करने पर सोनू निगम मुश्किल में पड़ गए थे. उन्होंने राधे मां की तुलना काली मां से कर डाला था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
सोनू निगम का टी-सीरीज से भी विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. वह दिव्या खोसला कुमार के साथ एक बुरे विवाद में शामिल हो गए जब उन्होंने आरोप लगाया कि भूषण कुमार गायकों को परेशान कर रहे हैं और टी-सीरीज के प्रमुख के रूप में अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे है.