15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द टीवी पर शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है. इसमें सीरियल गुम है किसी के प्यार की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भाग ले रही है. इसे लेकर उनके पति नील भट्ट ने बड़ी बात कही है.

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात 8

सीरियल गुम है किसी के प्यार की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कह चुकी है. शो में वो विराट की लाइफ का किरदार निभाती थी. अब एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रही है.

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात 9

हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या घायल हो गईं, जब नील से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बेशक मैं चिंतित था. टेलीचक्कर से इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, मैं उसे लेकर बहुत सुरक्षात्मक हो गया. हालांकि मैं ज़्यादा कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं यहां हूं और वह वहां है.

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात 10

नील भट्ट ने आगे कहा, मैंने उससे कहा कि वह अपना ख्याल रखे और उसे कोई स्थायी चोट ना लगा ले. मैं चाहता हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे. एक एक्टर के तौर पर उन्हें आगे काम करना है. किसी भी कलाकार के लिए उसका चेहरा और शरीर बहुत महत्वपूर्ण होता है और यह वास्तव में मायने रखता है.

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात 11

नील ने कहा कि, मैं उसे टिप्स देता रहता हूं. मैं उसे चोट को ठीक करने के लिए गर्म और ठंडे सेक और कुछ उपचारों का उपयोग करने के लिए कहता हूं. बता दें कि एक्ट्रेस रियलिटी शो की शूटिंग के लिए केपटाउन में है.

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात 12

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात सीरियल गुम है किसी के प्यार में पर हुई थी. शो के दौरान उन्हें प्यार हुआ औऱ बाद में दोनों ने शादी कर ली.

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात 13

गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक 20 साल का लीप लेने वाला है. शो की कहानी आगे बढ़ जाएगी. सई-विराट शो को अलविदा कह देगे. अब शो में नयी कास्ट आएगी.

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin की पाखी को लगी खतरों के खिलाड़ी 13 में चोट, पति नील भट्ट ने कह दी बड़ी बात 14

सई-विराट की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती थी. अब ऐसे में कुछ समय बाद ये चेहरा सीरियल में नजर नहीं आएगा. हालांकि अब वो कौन से प्रोजेक्ट में काम करेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें