20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elvish Yadav मामले पर हरियाणा के CM खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो…

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में है. नोएडा पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश को लेकर बड़ी बात कही.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 11

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव हाल ही में चर्चा में आ गए. नोएडा सेक्टर 49 में 3 नंवबर को एक रेव पार्टी के मामले में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 12

रेव पार्टी में ड्रग्स विभाग, वन विभाग और नोएडा पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद एल्विश के पांच सहयोगियों राहुल, टीटूनाथ, नारायण, रविनाथ और जयकरण को भी हिरासत में लिया गया था.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 13

एल्विश के खिलाफ दर्ज एफआईआर से संबंधित मामले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. हमें इसमें कुछ नहीं कहना है. अगर उसकी गलती है, तो उसे दंडित किया जाएगा.”

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 14

एफआईआर कॉपी में आरोप लगाया गया कि ये लोग रेव पार्टियों के दौरान सांप और सांप के जहर का इस्तेमाल कर रहे थे. इस मामले की शुरुआत और पैरवी भाजपा नेता मेनका गांधी के एनजीओ ने की थी.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 15

एल्विश ने अपने सभी आरोपों से इनकार करते हुए एक वीडियो बयान जारी कर कहा, ‘मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मीडिया मेरा नाम खराब ना करे. जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं.’

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 16

एल्विश ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो जल्द ही मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाने वाले हैं.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 17

वीडियो में एल्विश कहते दिख रहे हैं, हम पर तो इल्जाम लगा दिया. मेनका गांधी ने तो मुझे सांपों का सरगना कहा है. पता नहीं ये होता क्या है. होता होगा कुछ. एक मानहानि का केस आएगा. ऐसे नहीं छोड़ने वाला हूं.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 18

एल्विश की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एल्विश ने 2016 में अपना पहला वीडियो “हाउ वॉयस टेक सेल्फी” के साथ अपने YouTube करियर की शुरुआत की. तब से उन्होंने अपने मुख्य यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर और अपने दूसरे चैनल, “एल्विश यादव ब्लॉक्स” पर 4.71 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर बनाए हैं.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 19

एल्विश का जन्म 1997 में हरियाणा में राम अवतार सिंह यादव और सुषमा यादव के घर हुआ था. जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं, उनके पिता एक कॉलेज लेक्चरर हैं. उनकी एक बड़ी बहन कोमल यादव भी हैं.

Undefined
Elvish yadav मामले पर हरियाणा के cm खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर वो दोषी पाया जाता है तो... 20

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज गए, जहां उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें