सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव हाल ही में चर्चा में आ गए. नोएडा सेक्टर 49 में 3 नंवबर को एक रेव पार्टी के मामले में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
रेव पार्टी में ड्रग्स विभाग, वन विभाग और नोएडा पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद एल्विश के पांच सहयोगियों राहुल, टीटूनाथ, नारायण, रविनाथ और जयकरण को भी हिरासत में लिया गया था.
एल्विश के खिलाफ दर्ज एफआईआर से संबंधित मामले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. हमें इसमें कुछ नहीं कहना है. अगर उसकी गलती है, तो उसे दंडित किया जाएगा.”
एफआईआर कॉपी में आरोप लगाया गया कि ये लोग रेव पार्टियों के दौरान सांप और सांप के जहर का इस्तेमाल कर रहे थे. इस मामले की शुरुआत और पैरवी भाजपा नेता मेनका गांधी के एनजीओ ने की थी.
एल्विश ने अपने सभी आरोपों से इनकार करते हुए एक वीडियो बयान जारी कर कहा, ‘मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मीडिया मेरा नाम खराब ना करे. जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं.’
एल्विश ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो जल्द ही मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाने वाले हैं.
वीडियो में एल्विश कहते दिख रहे हैं, हम पर तो इल्जाम लगा दिया. मेनका गांधी ने तो मुझे सांपों का सरगना कहा है. पता नहीं ये होता क्या है. होता होगा कुछ. एक मानहानि का केस आएगा. ऐसे नहीं छोड़ने वाला हूं.
एल्विश की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एल्विश ने 2016 में अपना पहला वीडियो “हाउ वॉयस टेक सेल्फी” के साथ अपने YouTube करियर की शुरुआत की. तब से उन्होंने अपने मुख्य यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर और अपने दूसरे चैनल, “एल्विश यादव ब्लॉक्स” पर 4.71 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर बनाए हैं.
एल्विश का जन्म 1997 में हरियाणा में राम अवतार सिंह यादव और सुषमा यादव के घर हुआ था. जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं, उनके पिता एक कॉलेज लेक्चरर हैं. उनकी एक बड़ी बहन कोमल यादव भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज गए, जहां उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की.