सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में इजाफा ही होगा.
जेलर ने 11वें दिन भारत में सभी भाषाओं में 18.7 करोड़ की कमाई की. फिल्म की टोटल कमाई भारत में 280.85 करोड़ रुपये की है. व्यापार विश्लेषक रमेश बाला ने ट्विटर पर पुष्टि की कि ‘जेलर’ ने वास्तव में वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
रजनीकांत की तमिल फिल्म जेलर, जिसे हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की गई है, ताकि सभी भाषाओं के दर्शक मूवी देख पाए और एंजॉय कर पाए.
नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर’ से रजनीकांत ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की. मूवी में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना भाटिया ने अहम भूमिका निभाया है.
जेलर में शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ ने कैमियो रोल प्ले किया है. बता दें कि इससे पहले भी सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्में दी हैं.
कहानी एक जेलर के बारे में है जो एक गिरोह को तब रोकता है जब वे अपने नेता को जेल से भागने की कोशिश करते हैं. यह फिल्म 2023 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से एक है जिसने 10 अगस्त को रिलीज होने के बाद अब तक 500 करोड़ का कलेक्शन किया है.
रजनीकांत की 2.0, कबाली, Enthiran, पेट्टा जैसी फिल्में की है, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट रही थी. 2.0 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक रोबोट (चिट्टी) और उसके निर्माता डॉ. वसीगरन की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है.
रजनीकांत के चाहने वाले दुनिया भर में है. उनके सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट करने से नहीं चूकते. उनके पोस्ट आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगते है.
गदर 2 और ओएमजी 2 से एक दिन पहले जेलर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गदर 2 को जबरदस्त दर्शकों से रिस्पांस मिल रहा है. वर्ल्ड वाइड जेलर ने गदर 2 से ज्यादा कमाई की है. बता दें कि ‘गदर 2’ ने दुनियाभर में 430 करोड़ का कलेक्शन किया है.