12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर Ex बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya को फिर से कर रही डेट? जानें कौन है वो, PICS

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर अपनी ग्लैमरस तसवीरों को लेकर चर्चा में रहती है. जाह्नवी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें है कि वो एक्ट्रेस अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को फिर से डेट कर रही है.

Undefined
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर ex बॉयफ्रेंड shikhar pahariya को फिर से कर रही डेट? जानें कौन है वो, pics 7

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर हाल ही में अनंत अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में नजर आई थी. इस पार्टी में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लगी थी. इस पार्टी में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आई थी.

Undefined
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर ex बॉयफ्रेंड shikhar pahariya को फिर से कर रही डेट? जानें कौन है वो, pics 8

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो जाह्नवी कपूर का अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के लिए फिर से दिल धड़क रहा है. कुछ हफ्तों से दोनों एक-दूसरे के साथ दिख रहे है. दोनों साथ में वेकेशन भी मनाने गए थे.

Undefined
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर ex बॉयफ्रेंड shikhar pahariya को फिर से कर रही डेट? जानें कौन है वो, pics 9

जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया एक बार फिर से साथ में है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मानें तो, एक सूत्र ने बताया कि जाह्नवीऔर शिखर ने कुछ महीने पहले एक बार फिर से एक-दूसरे से बात करना शुरू किया. पिछले हफ्ते के आसपास दोनों ने फैसला किया कि उन्होंने वास्तव में अपने प्यार को फिर से जगा दिया है.

Undefined
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर ex बॉयफ्रेंड shikhar pahariya को फिर से कर रही डेट? जानें कौन है वो, pics 10

जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर को इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं कि दोनों ने अपने टूटे रिश्ते को ठीक कर लिया है. हाल ही में बोनी, शिखर के साथ अनिल कपूर के बर्थडे में पोज देते दिखे थे.

Undefined
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर ex बॉयफ्रेंड shikhar pahariya को फिर से कर रही डेट? जानें कौन है वो, pics 11

शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के ग्रैंडसन है. शिखर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव नहीं रहते है. हालांकि इंस्टा पर उनके 114K फॉलोअर्स है और उन्होंने अबतक सिर्फ 15 पोस्ट किए है. उन्हें सारा तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार्स फॉलो करते हैं.

Undefined
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर ex बॉयफ्रेंड shikhar pahariya को फिर से कर रही डेट? जानें कौन है वो, pics 12

हाल ही में जान्हवी को फिल्म मिली में देखा गया था, जो जो मलयालम थ्रिलर हेलेन की रीमेक थी. अभिनेत्री के पास मिस्टर एंड मिसेज माही है, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. सुनने में आ रहा है कि वो फिल्म चालबाज में भी नजर आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें