12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhalak Dikhhla Jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,LIST

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants List: सितारों से सजी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहा है. दर्शक इसे रात साढ़े नौ बजे 11 नवंबर 2023 से देख सकते है. शो में कौन-कौन भाग लेगा, इसकी जानकारी सामने आ गई है. झलक दिखला जा 11 के कंफर्म प्रतियोगियों की लिस्ट आपको बताते है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 11

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11, 11 नवंबर 2023 से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है. शो के कंफर्म प्रतियोगियों की लिस्ट सामने आ गई है. चलिए आपको बताते है कि इस सीजन कौन-कौन सेलेब्स है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 12

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब झलक दिखला जा 11 में भाग ले रहे है. दीपिका ने शो का नया प्रोमो शेयर कर लिखा था, ‘मैं शांत नहीं रह सकती!! मेरा सितारा यहां धूम मचाने के लिए है…लव यू…’.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 13

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में देखेंगे. तनीषा इससे पहले बिग बॉस 7 में नजर आई थी, जिसमें वो उपविजेता बनकर उभरीं.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 14

बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के बाद शिव ठाकरे झलक दिखला जा सीजन 11 में आने के लिए तैयार हैं. उनके चाहने वाले शो में देखने के लिए काफी उत्साहित है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 15

उर्वशी ढोलकिया झलक दिखला जा सीजन 11 में भाग लेकर एक बार फिर स्क्रीन पर जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. आखिरी बार वो नागिन 6 में नजर आई थी.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 16

हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अंजलि आनंद नजर आई थी. अब वो झलक दिखला जा 11 में नजर आने वाली है. इसके पहले वो खतरों के खिलाड़ी 13 में भी दिख चुकी है.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 17

द कपिल शर्मा शो में हाल ही में कॉमेडियन राजीव ठाकुर नजर आए थे. वह अब झलक दिखला जा 11 के कंफर्म प्रतियोगियों में से हैं.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 18

इसके अलावा आमिर अली, संगीता फोगट, करुणा पांडे झलक दिखला जा 11 में नजर आ सकते है. कहा जा रहा है कि आद्रिजा सिन्हा, राजीव ठाकुर भी डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरेंगे.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 19

शो में शिवांगी जोशी, आयशा सिंह, सुम्बुल तौकीर खान नजर नहीं आएंगे. अफवाह थी कि कुशाल टंडन, तेजस्वी प्रकाश शो को होस्ट करेंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि गौहर खान और ऋत्विक धनजानी इसे होस्ट करेंगे.

Undefined
Jhalak dikhhla jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,list 20

फराह खान और मलाइका अरोड़ा को जज के रूप में पुष्टि की गई है और पैनल में अभिनेता अरशद वारसी भी शामिल होंगे.

Also Read: Sunny Deol Birthday: क्यों लाइमलाइट से दूर रहती हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल? तारा सिंह ने खुद बताई थी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें