18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी…

कपिल शर्मा शो भले ही टीवी पर अभी नहीं आ रहा, लेकिन दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. आए दिन कपिल शो के पुराने किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. ऐसे में आपको बताते है जब शो पर जॉनी लीवर आए थे. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा बनकर अनिल कपूर को फोन किया था.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 11

कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड में जॉनी लीवर, वरुण धवन और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को प्रमोट करने आए थे. इस दौरान जॉनी ने अनिल कपूर से जुड़ा किस्सा सबको सुनाया था.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 12

कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने बताया कि फिल्म ‘तेजाब’ की शूटिंग हो रही थी. जॉनी ने कहा, ‘हम लोग ‘तेजाब’ की शूटिंग कर रहे थे. हम लोग बैठकर बातें कर रहे थे तो सोचा चलो यार कुछ करते हैं.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 13

आगे जॉनी ने बताया कि उन्होंने अनिल कपूर को फोन लगा दिया. अनिल से उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की आवाज में बात की. जॉनी ने कहा, ‘अनिल, मैं शत्रुघ्न बोल रहा हूं. शाम को मिलते हैं.’

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 14

अनिल कपूर को ये नहीं पता था कि वो फोन उन्हें जॉनी लीवर ने किया है. उन्हें लगा शत्रुघ्न सिन्हा का कॉल है. जॉनी की बात का जवाब देते हुए अनिल ने कहा, ‘सर जरूर सर, सर, सर.’

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 15

जॉनी लीवर को हंसी आ गई और उनकी पोल खुल गई. जिसके बाद अनिल कपूर से उन्होंने कहा, ‘अनिल जी मैं हूं यार, जॉनी लीवर. यह सुनते ही वो बोले-तेरी ऐसी की तैसी…’ ये सुनकर कपिल शो में हर कोई हंसने लगा था.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 16

अनिल कपूर की साल 1988 में आई यह फिल्म तेजाब बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. अनिल के साथ इसमें लीड एक्ट्रेस के रूप में माधुरी दीक्षित थी.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 17

तेजाब के आगामी रीमेक के बारे में अफवाहें काफी समय से हवा में हैं. लेटेस्ट अपडेट आया था कि तेजाब के रीमेक में कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले करेंगे. हालांकि उन्होंने दावा किया कि भूल भुलैया 2 स्टार ने रणवीर के बाहर निकलने के बाद कदम रखा है.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 18

अनिल कपूर हाल ही में फिल्म एनिमल के टीजर में दिखे थे. फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 19

अनिल कपूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फाइटर में दिखेंगे. फिल्म, फाइटर, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के बीच पहला सहयोग होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी.

Undefined
जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी... 20

पिछली बार अनिल कपूर फिल्म जुगजुग जीयो में नीतू कपूर के साथ नजर आए थे. फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन को क्यों नहीं पसंद Momos? बोले- बड़ा अजीब सा लगता है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें