Shefali Jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, PICS

जानिए तब क्या हुआ जब मेदिनीनगर में धमाकेदार डांस परफॉरमेंस के बाद कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा कांटा लगा क्या. मेदिनीनगर में शेफाली जरीवाला ने अपने डांस से लोगों को दीवाना बना दिया.

By Divya Keshri | October 20, 2023 9:02 AM
undefined
Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 11

पलामू, सैकत चटर्जी: गुरुवार की रात पलामू वासियों के लिए एक यादगार शाम रही जब कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने मेदिनीनगर में अपने शानदार डांस परफॉरमेंस के बल पर लोगों का दिल जीत लिया. 

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 12

उन्होंने मात्र दो डांस किया पर उसी का लोगों ने भरपूर आनंद लिया. यह आयोजन पलामू चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की महिला शाखा और मेदिनीनगर की प्रथम मेयर अरुणा शंकर के द्वारा कराया गया था.

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 13

स्टेज पर आते ही शेफाली जरीवाला ने अपना सबसे हॉट एंड हिट परफॉरमेंस कांटा लगा पेश किया. चमकता हुआ व्हाइट आउटफिट में शेफाली को देख लोगों ने खूब शोर मचाया.

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 14

इस अदाकारा ने भी जबरदस्त डांस पेश कर लोगों का दिल जीता. शेफाली के साथ सीओ आर्टिस्ट डांस कर रहे कोलकाता के द चैलेंजर्स ग्रुप के कलाकारों ने भी उनका भरपूर साथ दिया. 

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 15

शेफाली जरीवाला के प्रस्तुति के दौरान मौजूद महिलाओं ने स्टेज के पास आकर जमकर धमाल मचाया और डांडिया तथा वेस्ट्रन डांस करती रही. जब जब मंच खली होता तो मंच के निचे महिलाएं जमा हो जाती और डांस करने लगती थी.

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 16

सभी का कहना था की मेदिनीनगर में पहली बार ऐसा कोई आयोजन हुआ है जिसमे इतनी भरी तादाद में महिलाओं जमकर डांस किया. 

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 17

शेफाली जरीवाला ने अपनी कातिल अदा और बेहतरीन डांस के बल पर लोगो का खूब मनोरंजन किया. महिलाओं ने पूरे कार्यक्रम के दौरान जमकर डांस करती रही. शेफाली ने भी अपने सम्बोधन में मेदनीनगर के दर्शकों की  खूब तारीफ की.  उन्होंने अपना कांटा लगा डांस के बाद जब दर्शको से पूछा बताइये आपको भी कांटा लगा क्या तो दर्शकों ने भी खूब शोर मचा कर उनका साथ दिया.

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 18

शेफाली जरीवाला के परफॉर्मेंस के बाद कोलकाता से आये चैलेंजर ग्रुप ने भी शानदार प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. चैलेंजर्स ग्रुप ने कई हिट गीतों के बोल पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया. पूरे कार्यक्रम में डीजे ने अभी शानदार गीत संयोजन कर कार्यक्रम में गति बनाये रखा. 

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 19

देर रात तक लोगों ने उठाया कार्यक्रम का मजा इस दौरान पूर्व मेयर और चैम्बर के लोग डटे रहे. शेफाली जरीवाला के इस कार्यक्रम को देखने शहर के कई गणमान्य लोग सपरिवार मौजूद रहे.

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पलामू वालों से पूछा- कांटा लगा क्या? मिला ये जवाब, pics 20

इनमें मुख्य रूप से चेम्बर अध्यक्ष आनंद शंकर, अनुग्रह नारायण शर्मा, राजदेव उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह डिम्पल, ज्ञान शंकर, राजलक्ष्मी  वर्मा, शर्मीला वर्मा, पुलिन मित्रा, डॉली सिंह, हरलीन कौर, कृष्णा अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल,अविनाश वर्मा, आलोक माथुर, रितेश कुमार, प्रियंका साहू, विजय ओझा, अनवर हुसैन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version