14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे Kailash Kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत

कैलाश खेर ने हाल ही में उस समय को याद किया, जब वह गंगा नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहते थे. सौभाग्य से, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें बचा लिया था और ऐसा करने के लिए जोर से डांट भी लगाई थी.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 10

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने अपनी जादुई आवाज से हर किसी को दीवाना बनाया है. उनके गाने रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जीवन को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 11

Instagramकैलाश खेर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार के दौरान अपने बुरे दौर के बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे संगीत के लिए अपने प्यार को पाने के लिए उन्हें वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा, तब जाकर बाद में उन्हें दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल हुई,

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 12

कैलाश खेर ने बताया, मैंने अपने लाइफ में काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है. जब मैं 20 या 21 साल का था, जब दिल्ली के एक कारोबार में करना शुरू किया. हालांकि बाद में अचानक वह व्यवसाय चौपट हो गया.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 13

जिसके बाद मैं पंडित’ बनने के लिए ऋषिकेश चला गया. हालांकि, मुझे लगता था कि मैं वहां एक रहने लायक नहीं था, क्योंकि मेरे साथी मुझसे छोटे थे और मेरे विचार कभी भी उनसे मेल नहीं खाते थे. मैं निराश था क्योंकि मैं हर चीज में असफल हो रहा था..इसलिए एक दिन मैंने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 14

उन्होंने कहा, घाट पर एक व्यक्ति ने तुरंत गंगा में छलांग लगा दी और मुझे बचा लिया. उन्होंने पूछा, ‘तेरना नहीं आता तो गये क्यों थे? मैंने जवाब दिया, ‘मरने के लिए’…मेरे इरादों के बारे में जानने के बाद उन्होंने मेरे सिर पर जोर से मारा.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 15

उन्होंने यह भी साझा किया कि इस घटना के बाद मैंने अगले दिन बिना कुछ खाये अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान मैं अपनी पर्सनालिटी के बारे में सोचती रही और कठिन दौर से निकलने की कोशिश की.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 16

2022 में, कैलाश ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि उनका आत्महत्या का प्रयास तब हुआ, जब वह 20 के दशक की शुरुआत में थे. उन्होंने कहा, “जब मैं बॉम्बे आया था तब मैं 30 साल का था और तब तक जीवन को जानता था, लेकिन, मैं अपने 20 के दशक में था जब मुझे कई अन्य प्रयासों में असफलता मिली और फिर अवसाद से जूझ रहा था. मैंने आत्महत्या का भी प्रयास किया.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 17

उन्होंने कहा, मैं एक सुसाइड सर्वाइवर हूं. यह एक चमत्कार होगा, लेकिन उस समय मैंने सोचा कि मैं इतना बेकार और असफल आदमी हूं कि मैं इसमें असफल भी हो गया. मुझे विश्वास है कि यह मां गंगा ही होगी, जो मुझे दूर धकेल रही है और मुझे समुद्र की ओर भेज रही है. तो मैं समुद्र के किनारे बंबई में उतरा. इस तरह के आत्मघाती विचारों से बाहर निकलने का रास्ता तब आया जब मैंने यह सोचना बंद कर दिया कि मैं बेकार हूं या उपयोगी और अपने काम पर केंद्रित हूं.

Undefined
जिंदगी से तंग आकर जब गंगा में कूद गए थे kailash kher, कमरे में खुद को कर लिया था बंद, ऐसे बदली किस्मत 18

बता दें कि कैलाश खेर आज बॉलीवु़ड इंडस्ट्री के टॉप सिंगर में से एक हैं. उनके गाने दर्शक लूप में लगाकर सुनना पसंद करते हैं. कैलाश खेर के पास कई हिट ट्रैक हैं, जैसे तेरी दीवानी, सइयां, चांद सिफरिश, यूही चला चल राही, या रब्बा और अर्ज़ियां शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें