15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से पहले इन 5 सेलेब्स ने भी की है राजस्थान के आलीशान महलों में शादी, PHOTOS

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए हर चीज का खास ख्याल रखते हैं. उनके आउटफिट के साथ-साथ एक और चीज जो सबका ध्यान खींचती है- वेडिंग लोकेशन. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी राजस्थान में सात फेरे लेने जा रहे हैं. जाने बॉलीवुड के उन कपल्स हैं जिन्होंने राजस्थान में शादी की है.

Undefined
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से पहले इन 5 सेलेब्स ने भी की है राजस्थान के आलीशान महलों में शादी, photos 6

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे. रेगिस्तानी राज्य में सिद्धार्थ ​​और कियारा की शादी साल 2023 की पहली बॉलीवुड शादी है. अपने रोमांस को लंबे समय तक सीक्रेट रखने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. इस जोड़े की हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे प्री-वेडिंग उत्सव भी यहीं होंगे. उनका पूरा परिवार जैसलमेर पहुंच चुका है और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Undefined
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से पहले इन 5 सेलेब्स ने भी की है राजस्थान के आलीशान महलों में शादी, photos 7

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधने तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. इस जोड़े ने एक प्राइवेट लेकिन भव्य शादी समारोह का ऑप्शन चुना. उन्होंने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक किले के रिसॉर्ट में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की. उनकी शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र थे.

Undefined
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से पहले इन 5 सेलेब्स ने भी की है राजस्थान के आलीशान महलों में शादी, photos 8

प्रियंका चोपड़ा की शादी की भी बी-टाउन की चर्चित शादियों में से एक थी. उन्होंने अमेरिकी गायक-अभिनेता निक जोनास के साथ शादी की है. बॉलीवुड की देसी गर्ल राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंध गईं. इस जोड़े के दो विवाह समारोह थे – एक हिंदू रीति-रिवाजों से और दूसरा ईसाई रीति-रिवाज से. उनके बड़े दिन से पहले महल में पारंपरिक, हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह भी था. विदेश से आये मेहमानों ने यहां की खूबसूरती का भी खूब लुत्फ उठाया.

Undefined
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से पहले इन 5 सेलेब्स ने भी की है राजस्थान के आलीशान महलों में शादी, photos 9

‘दृश्यम 2’ की स्टार श्रिया सरन ने 2018 में उदयपुर में अपने सपनों के राजकुमार और अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेव संग शादी की थी. इस जोड़े ने अपने स्पेशल दिन के लिए 17वीं शताब्दी में निर्मित एक विरासत संपत्ति देवगढ़ महल को चुना. अंतरंग समारोह में उनके करीबी दोस्तों और परिवार ने हिस्सा लिया. अपनी भव्य शादी से पहले, श्रिया और आंद्रेई ने मुंबई में एक पंजीकृत विवाह किया था.

Undefined
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से पहले इन 5 सेलेब्स ने भी की है राजस्थान के आलीशान महलों में शादी, photos 10

राजस्थान में शादी करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में रवीना टंडन और अनिल थडानी भी हैं. साल 2004 में शादी करने वाले इस कपल ने झीलों के शहर उदयपुर को चुना. उनकी भव्य शादी उदयपुर के पूर्व शाही परिवार के स्वामित्व वाले शिव निवास पैलेस में हुई थी. ये कपल पिछले दो दशक से ज्यादा समय से एकदूजे के साथ हैं. उनके दो बच्चे राशा और रणबीर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें