Loading election data...

किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म Love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व..

तापेन नातम की ओर से निर्देशित अरुणाचली फिल्म 'लव इन 90'स' का बीते दिनों केंद्रीय कानून मंत्री श्री किरेन ने ट्रेलर लॉन्च किया. उन्होंने कहा, ''मुझे इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस हो रहा है.''

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 12:45 PM
undefined
किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व.. 8

निर्देशक तापेन नातम की अपकमिंग अरुणाचली फिल्म ‘लव इन 90’स’ का बीते दिनों ट्रेलर लॉन्च हुआ. इसमें राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में माननीय केंद्रीय कानून मंत्री श्री किरेन पहुंची और उन्होंने ट्रेलर लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की प्रमुख हस्तियां, पत्रकार और नार्थ ईस्ट के छात्र उपस्थित थे.

किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व.. 9

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के माननीय केंद्रीय कानून मंत्री, श्री किरेन रिजीजू थे, जो मनोरंजन के लिए अपने प्रोत्साहन और स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस फिल्म के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया और निर्देशक और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की.

किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व.. 10

यह ट्रेलर 90 के दशक की जीवंत और रंगीन दुनिया को दिखाता है, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में तागिन समुदाय पर आधारित और पूरी तरह से तागिन भाषा में बनाई गयी ‘लव इन 90’स’, पहली फिल्म है. तापेन नातम द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्थानीय फिल्म निर्माण की पहल को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करती है.

किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व.. 11

इस अवसर पर किरेन रिजीजू ने कहा कि, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम ऐसे समय में हैं, जब हमारे माननीय पीएम मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के सभी समुदायों को उभरने का अवसर दिया जा रहा है. हमें एक देश के रूप में अपनी समृद्ध संस्कृति और समुदायों को प्रदर्शित करने के लिए अपने ही लोगों को देखना चाहिए, उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए.

किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व.. 12

उन्होंने आगे कहा, अरुणाचल में तागिन समुदाय की पहली फिल्म होने के नाते, जो पूरी तरह से तागिन भाषा में बनाई गई है. मुझे इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस हो रहा है.

किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व.. 13

यह एक ऐसी अभूतपूर्व फिल्म है, जो 1990 के दशक के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अपने समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों के बीच दो युवाओं की प्रेम कहानी पर प्रकाश डालती है. यह फिल्म न केवल स्थानीय प्रतिभा और फिल्म निर्माण के द्वारा की गयी पहल का जश्न मनाती है, बल्कि तागिन समुदाय के संघर्षों और उन पर उनकी जीत का एक अनूठा दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करती है.

किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म love in 90s का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन गर्व.. 14

इस फिल्म के माध्यम से, दर्शक तागिन संस्कृति और परंपराओं की सुंदरता को देख सकते हैं और इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत के लिए दिल से सराहना महसूस कर सकते हैं. निर्देशक तापेन नातम अरुणाचल प्रदेश के एक पुरस्कार विजेता निर्देशक हैं और उनके नाम पर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान दर्ज हैं. उन्होंने इस फ़िल्म के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version