29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Updates: दलजीत कौर ने शादी के बाद पति संग शेयर की पहली सेल्फी, रेखा ने लूट ली महफिल

Entertainment News LIVE Updates: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल शनिवार को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. इस कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रविवार को दलजीत ने अपने हनीमून से पति निखिल पटेल के साथ 'कई में से पहली' सेल्फी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की. दलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर निखिल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और लिखा, "हमारे हनीमून @nikpatel की सबसे पहली सेल्फी." वहीं कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ दूसरे दिन भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. यहां पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें लाइव...

लाइव अपडेट

शीन संग कश्मीर में शादी करेंगे रोहन

दिवंगत अभिनेत्री दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता रोहन राय 22 अप्रैल को अपनी पिया अलबेला की को-स्टार शीन दास के साथ शादी करेंगे. रोहन को अपनी एक्स दिशा सालियान की मौत के लगभग दो साल बाद फिर से प्यार मिला है. उनकी शादी परिवार के सदस्यों और इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कश्मीर में होगी.

मसाई जनजाति की महिलाओं से मिली करीना

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इनदिनों फैमिली के साथ अफ्रीका में वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं. रविवार को करीना कपूर ने मसाई जनजाति की महिलाओं के साथ अपनी मुलाकात की एक झलक साझा की. करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जो तस्वीरें शेयर की है उसमें मसाई जनजाति की महिलाएं ग्रामीण इलाके में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी दिख रही हैं. उनके बैकग्राउंड में झोपड़ियां हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई तस्वीर में करीना उत्साह से अपनी तस्वीरें क्लिक करती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मसाई समुदाय की अद्भुत महिलाओं के साथ."

Entertainment News Updates: दलजीत कौर ने शादी के बाद पति संग शेयर की पहली सेल्फी, रेखा ने लूट ली महफिल
Entertainment news updates: दलजीत कौर ने शादी के बाद पति संग शेयर की पहली सेल्फी, रेखा ने लूट ली महफिल 1

भूमि पेडनेकर ने भीड़ से शेयर किया नया वीडियो

रवीना टंडन ने नॉर्वे डांस ग्रुप के साथ किया शानदार डांस

कपिल शर्मा की फिल्म ने की इतनी कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी कि फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 62 लाख रुपये है. उन्होंने साझा किया कि यह फिल्म की पहले दिन की कमाई से थोड़ी ज्यादा है. फिल्म को तीसरे दिन एक चमत्कारी टर्नअराउंड/जंप करने की आवश्यकता है. दो दिन की कमाई जोड़कर ज्विगाटो का कुल कलेक्शन 1.05 करोड़ रुपये हो गया है. नंदिता दास के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है और यह सिर्फ 409 स्क्रीनों पर हिट हुई थी.

सोनाली कुलकर्णी ने मांगी माफी

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने हाल ही में तब सुर्खियां में आ गईं जब उन्होंने एक इंटरव्यू में महिलाओं को 'आलसी' कहा. अब एक्ट्रेस ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाली कुलकर्णी ने महिलाओं को 'आलसी' कहा. उन्होंने कहा, "भारत में, हम कई बार भूल जाते हैं कि बहुत सारी महिलाएं सिर्फ आलसी होती हैं. वे एक ऐसा बॉयफ्रेंड/पति चाहती हैं, जो अच्छी कमाई करता हो, जिसके पास एक घर हो और नियमित वेतन वृद्धि की गारंटी देता हो. लेकिन इसके बीच महिलाएं अपने लिए स्टैंड बनाना भूल जाती हैं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि महिलाओं को प्रोत्साहित करें और उन्हें आत्म निर्भर बनाएं. ताकि वे अपने पार्टनर के साथ घर के खर्च को साझा करने में सक्षम हो सकें.

दिग्गज अदाकारा रेखा ने फिर लूट ली महफिल

सरनेम हटाने को लेकर मलाइका अरोड़ा ने कही ये बात

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने कहा, “ लोगों ने उसे कहा था कि वह खान सरनेम हटाकर सबसे बड़ी गलती कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पास बहुत से लोग थे जिन्होंने मुझे बताया कि मैं सरनेम छोड़ने की सबसे बड़ी गलती कर रही हूं. बहुत सारे लोग मुझसे कहते हैं कि 'आपको सरनेम के महत्व का एहसास नहीं है.' मेरे मन में अपने पूर्व ससुराल वालों और परिवार के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरा एक बच्चा है और मैं परिवार का बहुत हिस्सा हूं, लेकिन मेरे लिए मुझे अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत थी... और सिर्फ सरनेम के बारे में नहीं. मेरे लिए सरनेम को छोड़ने और अपने मायके के सरनेम पर वापस जाने में सक्षम होने के कारण, इसने मुझे सिर्फ स्वयं का एहसास दिलाया. उसने मुझे महसूस किया कि मैं जीवन में कुछ भी कर सकती हूं या कर सकती हूं."

कपिल शर्मा के शो में आयेंगे फेमस यूट्यूबर्स

करणी सेना ने एमसी स्टेन पर लगाये ये आरोप

इंदौर में मशहूर रैपर एमसी स्टेन की लाइव परफॉर्मेंस को भारी बवाल कर बीच में रुकवाने पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को आपराधिक मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. चश्मदीदों ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्टेन की प्रस्तुति के दौरान लसूड़िया क्षेत्र के एक होटल में शुक्रवार रात यह आरोप लगाते हुए बवाल किया कि वह अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं.

दलजीत कौर ने शेयर की हनीमून की तस्वीर

एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल शनिवार को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रविवार को दलजीत ने अपने हनीमून से पति निखिल पटेल के साथ 'कई में से पहली' सेल्फी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की. दलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर निखिल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और लिखा, "हमारे हनीमून @nikpatel की सबसे पहली सेल्फी." फोटो में नवविवाहिता को मैचिंग ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून से पहले एक छोटी सी क्लिप भी पोस्ट की.

Entertainment News Updates: दलजीत कौर ने शादी के बाद पति संग शेयर की पहली सेल्फी, रेखा ने लूट ली महफिल
Entertainment news updates: दलजीत कौर ने शादी के बाद पति संग शेयर की पहली सेल्फी, रेखा ने लूट ली महफिल 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें