23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवी गगरू ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण संग रचाई शादी, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात, PHOTOS

नवविवाहित जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा करने के लिए एक संयुक्त पोस्ट साझा किया1 तस्वीरों में मानवी कम से कम ज्वैलरी और मेहंदी के साथ लाल साड़ी में दुल्हन की चमक बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं.

Undefined
मानवी गगरू ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण संग रचाई शादी, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात, photos 6

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ एक्ट्रेस मानवी गगरू ने एक मिस्ट्री मैन के साथ 13 जनवरी को अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वेलेंटाइन डे पर उन्होंने आखिरकार खुलासा किया कि वह हास्य अभिनेता और कुमार वरुण से जुड़ी हुई है. आज लव बर्ड्स ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक अंतरंग समारोह में शादी कर ली. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Undefined
मानवी गगरू ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण संग रचाई शादी, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात, photos 7

नवविवाहित जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा करने के लिए एक संयुक्त पोस्ट साझा किया1 तस्वीरों में मानवी कम से कम ज्वैलरी और मेहंदी के साथ लाल साड़ी में दुल्हन की चमक बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं उनके पति ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहन रखी थी. एक तस्वीर में वे अपनी शादी को रजिस्टर कराने के लिए एक दस्तावेज पर साइन करते नजर आ रहे हैं.

Undefined
मानवी गगरू ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण संग रचाई शादी, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात, photos 8

तस्वीरों के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. इसमें लिखा था, “हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज 23-02-2023 की इस पैलिंड्रोम-ईश तारीख पर, हमने इसे हर तरह से आधिकारिक बना दिया है. आपने हमारी व्यक्तिगत यात्राओं में हमें प्यार और समर्थन दिया है. हमें एक साथ यात्रा में आशीर्वाद देना जारी रखें.”

Undefined
मानवी गगरू ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण संग रचाई शादी, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात, photos 9

जैसे ही उन्होंने अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा की, उनके प्रशंसक और दोस्त उन पर प्यार बरसाते नजर आए. जितेंद्र कुमार, हिना खान, गौहर खान, बानी जे, डॉली सिंह और अन्य लोग जोड़े को बधाई देते नजर आए. फैंस रेड हार्ट इमोजी ड्रॉप करते नजर आए.

Undefined
मानवी गगरू ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण संग रचाई शादी, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात, photos 10

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मानवी और कुमार वरुण एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और उन्होंने इसे तुरंत हिट कर दिया. दोनों ने पिछले साल डेटिंग शुरू की थी और आज शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. लव बर्ड्स जल्द ही कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, सुमीत व्यास और अन्य सहित अपने दोस्तों के लिए एक सनडाउनर पार्टी की मेजबानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें