Miss Universe: कौन हैं दिविता राय? मिस इंडिया 2022 में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट, देखें खूबसूरत तस्वीरें
दिविता का लुक वायरल हो रहा है जिसमें वो सोने की चिड़िया जैसी बनकर स्टेज पर पहुंचीं. उन्होंने फैशन डिजायनर अभिषेक शर्मा का आउटफिट कैरी किया था. भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है और दिविता ने इसे ही परिभाषित करते हुए इस तरह के ड्रेस में चहलकदमी की.
मिस इंडिया 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व दिविता राय करेंगी. अभी तक सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू यह ताज अपने सिर सजा चुकी हैं. मिस यूनिवर्स के 71वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले 15 जनवरी को अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में होगा. 85 सुदंरियों में भारत की दिविता भी शामिल हैं. तो कौन हैं दिविता राय?
दिविता का लुक वायरल हो रहा है जिसमें वो सोने की चिड़िया जैसी बनकर स्टेज पर पहुंचीं. उन्होंने फैशन डिजायनर अभिषेक शर्मा का आउटफिट कैरी किया था. भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है और दिविता ने इसे ही परिभाषित करते हुए इस तरह के ड्रेस में चहलकदमी की. उनके इस ड्रेस ने सभी का ध्यान खींच लिया.
23 वर्षीया की दिविता राय कर्नाटक की रहनेवाली हैं. उन्होंने 28 अगस्त 2022 को मिस यूनिवर्स इंडिया 2022 का खिताब जीता था और उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने ताज पहनाया गया था. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 में भी हिस्सा लिया था और दूसरी रनर-अप रहीं थीं. हरनाज ने यह खिताब जीता था.
दिविता एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. उन्होंने मुंबई में सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया है और साथ ही मॉडलिंग भी की हैं. इसके अलावा उन्हें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनने और पढ़ने में अत्यधिक रुचि है.
इसके अलावा सितंबर 2021 में दिविता राय ने उन बच्चों के लिए चाइल्ड-हेल्प फाउंडेशन के लिए धन जुटाया, जो कैंसर का इलाज नहीं करा सकते थे. उन्होंने मौखिक स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए डेंटल किट भी वितरित किए. वह शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहती हैं.