22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix Top 5 Movies: नहीं देख रहे IPL मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, LIST

Netflix Top 5 Movies: वीकेंड पर अगर आप कुछ अच्छा देखने का प्लान बना रहे हैं तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए कई सारे ऑप्शन है. हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई कुछ फिल्में ऐसी है, जिसे देखकर आप खूब एंजॉय करेंगे. ट्रेडिंग लिस्ट में इन मूवीज ने जगह बना ली है. आपको बताते है कौन-कौन सी फिल्मों को आप देख सकते है.

Undefined
Netflix top 5 movies: नहीं देख रहे ipl मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, list 6

सान्या मल्होत्रा, अनंत वी जोशी, विजय राज और राजपाल यादव स्टारर मूवी ‘कटहल’ को नेटफ्लिक्स पर नंबर एक पर है. फिल्म ‘कटहल’ 19 मई को रिलीज हुई थी.

Undefined
Netflix top 5 movies: नहीं देख रहे ipl मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, list 7

हॉरर फिल्म ‘वीरूपक्ष’ में साई धरम तेज, संयुक्ता मेनन, सुनील और राजीव कंकला है. मूवी नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ये मूवी ईद पर रिलीज हुई थी. इसे कार्तिक वर्मा ने डायरेक्ट किया है.

Undefined
Netflix top 5 movies: नहीं देख रहे ipl मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, list 8

नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘दसारा’ 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसे नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.

Undefined
Netflix top 5 movies: नहीं देख रहे ipl मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, list 9

राजकुमार राव की फिल्म ‘भीड़’ को अच्छे रिव्यूज मिले थे, लेकिन सिनेमाघरों में ये अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. मगर अनुभव सिन्हा की फिल्म नेटफ्लिक्स पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.

Undefined
Netflix top 5 movies: नहीं देख रहे ipl मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, list 10

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने सिनेमाघरों में उम्मीद से कम परफॉर्म किया. लेकिन नेटफ्लिक्स पर ये मूवी काफी समय से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें