Entertainment News LIVE: जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोपों पर बहस पूरी, कोर्ट ने 20 दिसंबर तक टाली सुनवाई

Entertainment News Live: इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड (ITA) के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए, जिसमें वरुण धवन, अनन्या पांडे, रवीना टंडन, नीना गुप्ता का नाम शामिल है. इसके अलावा टीवी दिशा परमार, निया शर्मा, मोनालिसा, जावेद जाफरी और अन्य स्टार्स ने शो की शोभा बढ़ाई. वहीं, दीपिका पादुकोण ने अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है. इसमें वो अलग-अलग लुक में दिख रही है. ये तसवीरें एआई-जेनरेटेट है. बता दें कि आज ही शाहरुख खान और दीपिका स्टारर पठान का पहला गाना बेशर्म रंग आज रिलीज होने वाला है.

By Divya Keshri | December 12, 2022 6:17 PM

मुख्य बातें

Entertainment News Live: इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड (ITA) के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए, जिसमें वरुण धवन, अनन्या पांडे, रवीना टंडन, नीना गुप्ता का नाम शामिल है. इसके अलावा टीवी दिशा परमार, निया शर्मा, मोनालिसा, जावेद जाफरी और अन्य स्टार्स ने शो की शोभा बढ़ाई. वहीं, दीपिका पादुकोण ने अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है. इसमें वो अलग-अलग लुक में दिख रही है. ये तसवीरें एआई-जेनरेटेट है. बता दें कि आज ही शाहरुख खान और दीपिका स्टारर पठान का पहला गाना बेशर्म रंग आज रिलीज होने वाला है.

लाइव अपडेट

नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

अभिनेत्री नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. नोरा ने आरोप लगाया कि जैकलीन फर्नांडीज ने "दुर्भावनापूर्ण कारणों से उनके खिलाफ मानहानिकारक आरोप लगाए". नोरा फतेही ने अपनी दलील में कहा, "जैकलीन ने अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की, क्योंकि वे दोनों एक ही इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और समान पृष्ठभूमि वाले हैं."

गुनीत मोंगा ने सनी कपूर संग रचाई शादी 

फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और दिल्ली के उद्यमी सनी कपूर सोमवार को मुंबई के 4 बंगलों गुरुद्वारे में एक पारंपरिक सिख समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. सनी और गुनीत दोनों ही वेडिंग आउटफिट्स में बेहद शानदार लग रहे हैं.

एकता आर कपूर ने फ्रेडी की सफलता के बाद दी शानदार सक्सेस पार्टी

हाल ही में एकता आर कपूर ने फ्रेडी की शानदार सफलता के लिए मुंबई में एक पार्टी होस्ट की. एकता आर कपूर द्वारा अपने बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत निर्मित इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे है. जबकि फ्रेडी एकता की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है, फिल्म हर तरफ से दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल कर रही है. कंटेंट क्वीन के नाम से मश्हूर एकता ने हमेशा ही लोगों के साथ मिलकर जश्न मनाने में यकीन किया हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक सक्सेस पार्टी की मेजबानी की जिसमें फिल्म के कलाकारों के साथ-साथ इंडस्ट्री के उनके दोस्त पर फैमिली मेंबर्स भी शामिल हुए. कास्ट के साथ-साथ परिवार और करीबी दोस्तों से सजी फ्रेडी की सक्सेस बैश में कार्तिक आर्यन, अलाया एफ, मौनी रॉय, रमेश तौरानी, मधु मंटेना, शशांक घोष, राजेश कृष्णन, आशुतोष गोवारिकर, नीलम कोठारी, समीर सोनी, अयंका बोस, मुकेश भट्ट, विशेष भट्ट, मुकेश छाबड़ा, मुराद खेतानी, रिधि डोगरा, अनीता हसनंदानी, रिधिमा पंडित, मुश्ताक शेख और बालाजी मोशन पिक्चर्स की सीओओ भाविनी सेठ सब मौजूद थे.

राम चरण जल्द बनने वाले हैं पापा

आरआरआर स्टार राम चरण और पत्नी उपासना कोनिडेला एक साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. राम चरण के सुपरस्टार पिता चिरंजीवी ने सोमवार को ट्विटर पर खुशखबरी साझा की. भगवान हनुमान की एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने ट्वीट किया, “श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिदेली, शोभना और अनिल कामिनेनी (एसआईसी).

प्रीति जिंटा ने शेयर किया दोस्तों संग वीडियो

सबा ने मनाया रिजा का बर्थडे

रैपर ने बताई कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

रैपर ने खुलासा किया कि कैसे उनकी और बूबा की लवस्टोरी शुरू हुई थी. एमसी स्टेन ने अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर संग बातचीत में अपनी लव लाइफ के बारे में बात की. एमसी स्टेन ने कहा कि वह अपने पिता से उसका हाथ मांगने के लिए बूबा के घर गया था, लेकिन उसके माता-पिता इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे. जिसके बाद "मैं रिश्ता लेकर 40-50 लोगों के साथ उसके घर पे गया था...मेने उसके माता-पिता को बोला या तो इज्जत से रिश्ता करादो या भगा के ले जाऊंगा." उन्होंने आगे कहा, "चीजें बहुत खराब हुई थी, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया." इस बीच, अर्चना उसे बीच में रोक देती है और कहती है कि वह भी रैपर बनना चाहती है. जिसपर एमसी स्टेन ने उसे जाने के लिए कहा.

कोर्ट 20 दिसंबर तक टाली सुनवाई

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी. यहां आज उनकी जमानत पर बहस पूरी हो गई है. कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. इससे पहले नवंबर में, दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था, यह जमानत देने का मामला बनता है. अभियोजन पक्ष द्वारा आरोप बिंदु पर बहस तैयार करने के लिए समय मांगे जाने के बाद 24 नवंबर को दिल्ली की अदालत ने मामले में बहस 12 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी थी.

अंशुला कपूर ने शेयर किया वीडियो

पठान फिल्म का पहना गाना रिलीज

साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में दीपिका पादुकोण और शाहरुख की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. वहीं दीपिका के हॉट लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस अलग-अलग रंग की स्विमसूट में कहर ढा रही है. उनका ये अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. शाहरुख खान की फिल्म का ये गाना स्पेन के खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. यशराज बैनर्स में बनी ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म को हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में है. पठान में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे.

विकास मनकतला और श्रीजिता डे के बीच हुई लड़ाई

बिग बॉस 16 के हाल ही के एक एपिसोड में दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट श्रीजिता डे और विकास मानकतला खाने की बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए. प्रोमो में दिखाया गया कि विकास श्रीजिता की ओर से बनाया गया खाना खाता है, अर्चना मजाक करती है और उसे खाने से पहले इसे जांचने के लिए कहती है. इसमें शायद कीड़े या अन्य चीजें न हो. विकास श्रीजिता से सवाल करता है और कहता है "यार में बीमार तो नहीं पड़ूंगा" और इससे दोनों के बीच बहुत बड़ी लड़ाई हो जाती है. श्रीजिता ने उससे खाना पकाने पर सवाल नहीं उठाने के लिए कहा, क्योंकि वह सब कुछ अच्छी तरह से बनाती है. अर्चना उसी पर कमेंट करती रहती हैं. दूसरी ओर, विकास उस पर पलटवार करता है और कहता है कि स्वास्थ्य के बारे में उसे सावधान रहना होगा.

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक साथ आये नजर

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों को एक साथ एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होते देखा गया. वहां से कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पलक और इब्राहिम एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं और ये तस्वीरें इसका बड़ा सबूत हैं. पलक तिवारी ओरहान अवतरमणि के साथ पोज देती दिखाई दी. बता दें कि ओरहान को बॉलीवुड में पार्टी एनिमल और लेडीज मैन कहा जाता हैं. बॉलीवुड में उनकी हर हसीना से दोस्ती है और तस्वीरें बोलती हैं कि पलक भी उनके साथ एक अच्छी फ्रंट हैं.

मीरा राजपूत ने देवर ईशान खट्टर को मारा थप्पड़

शाहिद कपूर ने अपने भाई ईशान खट्टर और पत्नी मीरा राजपूत के साथ वीडियो पोस्ट कर लिखा, दिल क्या चाहता है. वीडियो में तीनों मिलकर दिल चाहता है का वो सीन रिक्रिएट करते दिखते है, जिसमें आमिर खान, सैफ अली खान को मर्द बनने की सलाह देते है.

जैकलीन फर्नांडीस पहुंची पटियाला हाउस कोर्ट

धनुष ने रजनीकांत को किया बर्थडे विश

साउथ स्टार रजनीकांत आज अपना बर्थडे मना रहे है. उनके बर्थडे पर धनुष ने ट्विटर पर उन्हें विश किया. धनुष ने लिखा, जन्मदिन मुबारक थलाइवा. दुलकर सलमान ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार रजनीकांत सर! आप सबसे अच्छे हैं और हमें हमेशा प्रेरित करते रहें.

मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे शाहरुख खान 

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में है. आज पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होगा. इस बीच शाहरुख मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे. देर रविवार एक्टर ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई.

Freddy के सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन 

निक्की तंबोली का ये अंदाज

सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर शहनाज गिल का छलका दर्द

सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज गिल ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. शहनाज ने एक्टर की फोटो लगाकर लिखा, एक दिन मैं तुमसे फिर मिलूंगी दोबारा. बता दें कि 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था.

रेड कार्पेट पर दिखा बॉलीवुड और टीवी सितारों का जलवा

आईटीए अवॉर्ड्स 2022 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड और टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स नजर आए. अनन्या पांडे स्टाइलिश पिंक आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी. वरुण धवन सूट-बूट में काफी जचे. वहीं, निया शर्मा व्हाइट बोल्ड ड्रेस में दिखी. इन सितारों की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

दीपिका पादुकोण का एआई अवतार

दीपिका पादुकोण का नयी तसवीरें देखकर फैंस बेताब हो गए है. ये एआई-जेनरेटेट फोटोज में वो बेहद खूबसूरत लग रही है. एक फोटो में उन्होंने फूलों वाला टियारा पहना हुआ है और एक रानी की तरह दिख रही है. एक दूसरे फोटो में वो सुपर वुमन की तरह नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, मेरे पास ये सब है…धन्यवाद! आपका पसंदीदा कौन सा है?!

Next Article

Exit mobile version