9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान संग बिग बॉस होस्ट करेंगे ये एक्टर

बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ नया होते रहता है. कहीं कोई स्टार अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से सुर्खियों में बना रहता है, तो कोई अपने बयान को लेकर. जहां बिग बॉस 16 में नया ट्विस्ट देखने को मिला. नॉमिनेशन टास्क में अंकित को घरवालों ने नॉमिनेट किया. जिसके बाद प्रियंका ने प्राइज मनी के 25 लाख देकर अंकित को सेव कर लिया. इधर गौहर खान और जैद दरबार माता-पिता बनने वाले हैं. रोहित शेट्टी ने सर्कस और बॉलीवुड में फिल्मों के नहीं चलने पर कुछ खास बात की है.

लाइव अपडेट

क्या घर में आये मेहमानों को इग्नोर कर पायेंगे घरवाले

वेलकम के 15 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने शेयर किया पोस्ट

बिग बॉस 16 में सलमान खान को ज्वॉइन करेंगे मनीष पॉल

बिग बॉस 16 के एक विशेष एपिसोड में, मनीष पॉल सुपरस्टार सलमान खान के साथ लोकप्रिय टीवी शो को को-होस्ट करेंगे. एक सूत्र ने पिंकविला से खुलासा किया, "मनीष पॉल सलमान खान के साथ बहुप्रतीक्षित वीकेंड एपिसोड की सह-मेजबानी करेंगे. शूटिंग कल (गुरुवार) होगी और आने वाले सप्ताह में प्रसारित होगी. सलमान खान और मनीष पॉल ने कई मौकों पर मंच साझा किया है जिसमें दबंग टूर और पुरस्कार समारोह शामिल हैं. स्क्रीन पर दोनों को एक साथ वाकई मजेदार होगा.

बिग बॉस के घर में असमंजस में प्रियंका 

सिंघम अगेन की स्क्रिप्ट फाइनल

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम अगेन की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी बन गई है. उन्होंने कहा ,'हम सिंघम अगेन के लिए उत्साहित हैं. हम इसे सूर्यवंशी से ऊपर और एक अलग लेवल पर ले जायेंगे. यह सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ा है. जिस तरह की स्क्रिप्टिंग हुई है और जिस तरह की कहानी है …यह बहुत खास है. जब मैंने इसे रणवीर को सुनाया तो उसके रोंगटे खड़े हो गए. मैं बहुत कम ही किसी फिल्म को लेकर उत्साहित होता हूं और सिंघम अगेन इतने सालों के बाद एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिससे मैं फिल्म शुरू करने के लिए उत्साहित हूं.'' बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं.

गुरुवार को जारी होगा पठान का दूसरा गाना

सुपरहिट तेलुगू फिल्म हिट 2 हिंदी में 30 दिसम्बर को होगी रिलीज

अदिवि शेष स्टारर तेलुगू ब्लॉकबस्टर फ़िल्म हिट 2 इस साल के अंत में यानि 30 दिसंबर को हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी. सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को देशभर में B4U और ग्रैंडमास्टर द्वारा वितरित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस साल रिलीज़ होनेवाली अभिनेता अदिवि शेष की यह दूसरी फ़िल्म है. इससे पहले अदिवि की चर्चित फ़िल्म मेजर रिलीज़ हुई थी जिसे पैन इंडिया स्तर पर कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया था. फ़िल्म ने देशभर के बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी अच्छा कारोबार किया और एक हिट फ़िल्म का दर्जा पाया था. हिट 2 में अदिवि शेष एक पुलिस अफ़सर के किरदार में नज़र आएंगे जिन्हें एक क़त्ल की छानबीन का ज़िम्मा सौंपा जाता है. इसी साल 02 दिसम्बर को तेलुगू भाषा में रिलीज़ की गई हिट 2 लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है और हैदराबाद समेत अन्य इलाकों में भी फ़िल्म के शोज़ हाउसफुल जा रहे हैं.

सर्कस फिल्म का नया गाना

सुकेश चंद्रशेखर का न्यू हेयरस्टाइल हो रहा वायरल

KRK ने देवोलीना भट्टाचार्जी पर कसा तंज

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 अपने जीवन के प्यार शनावाज शेख से शादी कर ली. शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई. जिसमें एक्ट्रेस के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही आंमत्रित किया गया था. इस खबर के बाद केआरके यानी कमाल आर खान गहरा झटका लगा है. उन्होंने कहा, 6 दिन पहले तक #देवोलीना #विशाल के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन आज उसकी शादी #शाहनवाजशेख से हो गई! क्यों? यानी विशाल और देवलीना के बीच कुछ बड़ा हुआ है.

शाहरुख खान को अयोध्या के संत परमहंस आचार्य से मिली जान से मारने की धमकी

पठान और बेशरम रंग गाने को लेकर हर दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां अब एसआरके को जान से मारने की धमकी मिल रही है. अयोध्या संगठन के प्रमुख परमहंस आचार्य ने कहा है कि वह शाहरुख खान को जला देंगे. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है कि सनातन धर्म के लोग बेशरम रंग और पठान का लगातार विरोध कर रहे हैं.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी याददाश्त खो बैठी थी Kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती है. उनका फन लविंग नेचर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी है. 1998 में आई फिल्म फिल्म 'कुछ कुछ होता है' आज भी लोगों को याद है. साइकिल चलाते हुए काजोल का बैलेंस बिगड़ा और वह मुंह के बल जमीन पर गिर गई. गिरने की वजह से काजोल कुछ समय के लिए अपनी याददाश्त खो बैठी थी. उस समय न तो वह खुद को पहचान रही थी, न ही वहां मौजूद लोगों को. उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड अजय देवगन के अलावा कुछ भी नहीं याद था. ऐसे में शाहरुख ने मजाक करते हुए उनसे कहा कि वह बैकग्राउंड डांसर है. जिसके बाद काजोल होटल में चली गई और रोने लगी. हालांकि बाद में उन्हें दोबारा से सबकुछ याद आ गया था.

शहनाज ने गया खूबसूरत गाना

शाहरुख खान के नाम एक और खिताब

बॉलीवुड सुपरस्टार और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दर्ज हो गया है. ब्रिटेन की 'एम्पायर मैगजीन' की ओर से तैयार की गई सदाबहार महान 50 अभिनेता और अभिनेत्रियों की सूची में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान इकलौते भारतीय हैं. एम्पाइअर पत्रिका ने जिस सूची में शाहरुख खान को शामिल किया है, उसी सूची में हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार डेंजल वॉशिंगटन, टॉम हैंक्स, एंथोनी मार्लन ब्रैंडो, मेरिल स्ट्रीप और जैक निकोल्सन समेत अन्य शामिल हैं.

गोविंदा का जन्मदिन

Govinda Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा आज अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. गोविंदा को परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग, कॉमेडी और एक्शन के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर एक्टर की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा की कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी वार्षिक आय लगभग 10-12 करोड़ रुपये है. कथित तौर पर, स्टार प्रति फिल्म 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, दूसरी ओर, वह विज्ञापन करके 2 करोड़ रुपये कमाते हैं. गोविंदा को महंगी गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है. उनके पास 15 लाख रुपये की हुंडई क्रेटा, 34 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 36 लाख रुपये की फोर्ड एंडेवर है. इनके अलावा, गोविंदा के पास कुछ हाई-एंड लक्जरी कारें भी हैं, जिनमें एक मर्सिडीज C220D शामिल है, जिसकी कीमत 43 लाख रुपये है, और एक मर्सिडीज बेंज GLC जिसकी कीमत 64 लाख रुपये है.

आर्चीज बैश में खुशी कपूर के साथ शामिल हुईं सुहाना खान

फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने आखिरकार अपनी आगामी फिल्म द आर्चीज की शूटिंग पूरी कर ली है. इसको लेकर उन्होंने एक शानदार पार्टी थ्रो की. जिसमें फिल्म के सारे स्टार्स ने शिरकत की. खुशी कपूर और सुहाना खान काफी ग्लैमरस अंदाज में स्पॉट किए गए. सुहाना रेड बॉडीकॉन ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं और उन्होंने अपने बालों को लूज बन में बांधा हुआ था. खुशी ब्लैक बैकलेस शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक फ्लैट्स पेयर कर रही थीं. एक दोस्त के साथ पोज देने के बाद, सुहाना ने अंदर जाने से पहले पैपराजी को भी हाथ हिलाया.

सर्कस 'आपके जीवन को बदलने वाली फिल्म' नहीं है- रोहित शेट्टी

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी निर्देशित फिल्म सर्कस के बारे में बात की है और इसे एक 'टाइमपास' फिल्म कहा है, जो किसी व्यक्ति के जीवन को नहीं बदलेगी. एक नए इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि एक बार फिल्म देखने के बाद इंसान 'दोस्तों के साथ दोबारा इस फिल्म' को देखना चाहेगा. रणवीर सिंह और वरुण शर्मा द्वारा अभिनीत, सिर्कस विलियम शेक्सपियर के क्लासिक नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है. यह 23 दिसंबर को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. सर्कस में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

प्रियंका चौधरी ने 25 लाख देकर अंकित को नॉमिनेशन से बचाया

बिग बॉस 16 में बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें एमसी स्टेन ने कप्टन की पॉवर को इस्तेमाल करते हुए टीना दत्ता को नॉमिनेट कर दिया. इधर ऐसा लग रहा था कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी घरवालों के निशाने पर हैं. टास्क के दौरान सुम्बुल तौकीर ने अंकित को आलसी कहकर नॉमिनेट किया और प्रियंका को भी नॉमिनेट किया. इस प्रक्रिया के दौरान दोनों को अधिकतम वोट मिले. जैसे ही टास्क खत्म हुआ, अंकित, श्रीजिता डे और विकास इस हफ्ते के एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुलाते है और 25 लाख रुपये देकर अंकित को एलिमिनेशन से बचाने के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद प्रियंका ने अंकित को चुना.

गौहर खान और जैद दरबार जल्द बनने वाले हैं माता-पिता

बिग बॉस विनर गौहर खान और जैद दरबार जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों कुछ साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक साथ कपल गोल्स देते है. अब लवबर्ड्स जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. जीं हां गौहर खान प्रेग्नेंट है. ये खुशखबरी कपल ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर कर दी. जिसमें बताया कि जब जैद और गौहर मिले थे, तो हम दो हो गए और अब जल्द ही तीन होने वाले है. आप अपने आशीर्वाद बनाये रखियेगा. जैद दरबार एक कोरियोग्राफर हैं और संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर खान को हाल ही में कई वेब शो में देखा गया है. दोनों काफी प्राइवेट हैं, लेकिन इस शानदार खबर को शेयर करने से नहीं हिचकिचाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें