29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिशा शर्मा, इकलौती बेटी के जाने से मां हुईं बेहाल

बॉलीवुड गलियारों में हर दिन कई तरह की हलचल होती है. आज भी कुछ ऐसा ही है. जहां सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस लागातर उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान से पूछताछ कर रही है. इस दौरान उनपर कई बड़े आरोप लग रहे हैं. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहां कूपर अस्पताल के एक स्टाफ ने दावा किया है कि जब सुशांत के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था तब उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे.

लाइव अपडेट

मीरा चोपड़ा ने किया ये ट्वीट

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने ट्वीट किया, "एक खराब रिश्ता, एक असफल करियर, वित्तीय संकट, एक खराब टूटना, पारिवारिक कलह, डिप्रेशन, जीवन में कुछ भी ऐसा बड़ा कारण नहीं होना चाहिए जो आपकी खुद की जान ले ले. सिर्फ 20 साल की उम्र में तनिशा चली गईं. हार मान लेना कभी भी समाधान नहीं है !!"

आत्महत्या के आरोप को साबित करना क्यों मुश्किल है?

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आईपीएस अधिकारी ने कहा, “धारा 306 को साबित करना मुश्किल है क्योंकि किसी को यह दिखाना होगा कि आरोपी के कारण व्यक्ति के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. आरोपी ने आत्महत्या के लिए उकसाया गया. ”

पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिशा शर्मा

तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार पूरा हो गया है. अपनी इकलौती बेटी को आखिरी समय में उनकी मां निहारते हुए बेसुध हो गईं. वो बार बार बेहोश हो रही थीं. अंतिम संस्कार के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और उन्हें कुर्सी पर बैठाकर कार तक लाया गया. InstantBollywood नामक पेज से आखिरी समय की तस्वीरें साझा की गई हैं.

तुनिशा के चाचा ने किया अंतिम संस्कार

तुनिशा शर्मा के चाचा ने श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया. वहीं एक्ट्रेस की मां खुद को संभाल नहीं पा रही थीं. तुनिशा का अंतिम संस्कार अब पूरा हो गया है.

अंतिम संस्कार शुरू होते ही बेहोश हुईं अभिनेत्री की मां

न्यूज 18 के मुताबिक, दिवंगत अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मां उस वक्त बेहोश हो गईं, जब अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था.

अंतिम संस्कार के लिए पहुंची शीजान की मां और बहन

श्मशान घाट लाया गया तुनिशा का पार्थिव शरीर

अस्पताल से रवाना हुआ तुनिशा का पार्थिव शरीर

अंतिम संस्कार के लिए तुनिशा शर्मा के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके आवास मुंबई ले जा रहा है.

एक्ट्रेस के घर पहुंचे शिविन नारंग

तुनिशा शर्मा के पूर्व को-स्टार शिविन नारंग दिवंगत एक्ट्रेस की आत्मा को अंतिम सम्मान देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. इंटरनेट वाला लव में तुनिशा और शिविन नारंग ने साथ काम किया था.

तुनिशा शर्मा  के घर पहुंचे विशाल जेठवा

सलाम वेंकी अभिनेता विशाल जेठवा दिवंगत अभिनेत्री के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए तुनिशा शर्मा के आवास पर पहुंचे हैं. विशाल ने तुनिशा की बिल्डिंग के बाहर खड़े मीडिया रिपोर्टर्स से बात करने से इनकार कर दिया और उनसे अनुरोध किया कि उन्हें शांति से शोक मनाने दिया जाए.

सलमान खान और संगीता बिजलानी का वीडियो वायरल 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. विरल भयानी ने सलमान खान और संगीता बिजलानी का एक वीडियो शेयर किया है. संगीता को रुखसत करने से पहले सलमान उन्हें लगाते हैं और उनके माथे पर किस करते हैं. उनके इस वीडियो पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बर्थडे सलमान भाई का है और गिफ्ट संगीता मैम को मिल गया. एक और यूजर ने लिखा, पहला प्यार तो आखिर पहली ही रहता है. एक और यूजर ने लिखा, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे?

कंवर ढिल्लो ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट

कंवर ढिल्लो ने सोमवार को एक पोस्ट पर इसके साथ एक लंबा कैप्शन लिखा, "प्रिय तुनिशा, हमें इस तरह छोड़ने के लिए मैं आपसे दुखी हूं! एक कॉल कर लेती टुनु, सिर्फ एक कॉल. मैं आपके सबसे कठिन संघर्षों में आपके साथ रहा हूं, ये भी जीत लेते यार. मैं इस तथ्य के साथ नहीं आ सकता कि आप इतनी कम उम्र में अपनी प्यारी मां और फलते-फूलते करियर को छोड़कर चले गए. आपने जीवन में हर चीज के लिए इतनी मेहनत की, ऐसे ही छोड़ गई?"

अर्चना ने विकास पर फेंका गर्म पानी

बिग बॉस सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में विकास और अर्चना में भयकंर लड़ाई देखने को मिलेगी. हाल ही में दोनों के बीच चाय बनाने को लेकर एक बार फिर किचन में झगड़ा हो गया. उनकी लड़ाई एक बदसूरत मोड़ लेगी, जब अर्चना अपना नियंत्रण खो देती है और विकास पर गर्म पानी फेंकती है. कुछ ही समय में, विकास अपना आपा खो देता है और गैस स्टोव के पास सामान फेंक देता है. इस हरकत से सुम्बुल तौकीर खान और श्रीजिता डे डर जाते हैं. अर्चना और विकास हिंसक हो जाते हैं और घरवाले उन्हें शांत करने के लिए दौड़ पड़ते हैं. सौंदर्या शर्मा अर्चना को शांत करने की कोशिश करती हैं, जबकि शालीन भनोट ने विकास को कस कर पकड़ रखा है. वह उसे लड़ाई न करने के लिए भी कहता है.

तुनिशा की दोस्त का आरोप

अब तुनिशा शर्मा के करीबी दोस्त ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तुनिशा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ था कि वो अपनी मौत के समय 'प्रेग्नेंट नहीं' थी. हालांकि तुनिशा की करीबी दोस्तों में से एक रय्या लबीब ने अब कथित तौर पर आरोप लगाया है कि तुनिशा शर्मा ने पहले गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए गर्भपात की गोलियों का सेवन किया था.

आमिर खान को ऑफर हुई थी ब्रह्मास्त्र

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर खान को बोलते हुए सुना जा रहा है कि ''सबसे पहले मुझे करण ने पूछा था कि क्या आप ब्रह्मास्त्र करोगे, लेकिन मेरे पास उस वक्त डेट्स नहीं थे, तो मैंने करने से मना कर दिया. क्योंकि क्या है कि मुझे पता है कि ये प्रोजेक्ट काफी बड़ा है, और इन्हें ही चार साल बनाते-बनाते लग गए और मैं अगर इसमें काम करता तो 6 साल लगते. इसके तीन पार्ट्स हैं. एक पार्ट को तीन साल लग गए तो 3 पार्ट को 18 साल के करीब हो जाता है. इसलिए मैंने कहा कि आप रणबीर कपूर को ले लो वो सबसे बेहतर हैं. हालांकि हम आपको बता दें कि ये बात असली आमिर नहीं बल्कि उनकी मिमिक्री कर रहे सुमेध शिंदे ने कही.

सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान

ऑटोप्सी स्टाफ के मर्डर दावे पर सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में जहां कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि ये एक मर्डर था. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने कहा कि उनके पास सुशांत पर लगी चोटों के बारे में कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है, जैसा कि एक कथित गवाह ने दावा किया है. "मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा क्योंकि बहनों ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया है, लेकिन मैं इस बात पर कायम हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी, क्योंकि इसके पीछे साजिश थी और केवल सीबीआई ही इस मामले को सुलझा पाएगी."

सुशांत की बहन ने की अपील, कहा, कूपर अस्पताल के स्टाफ की करें सुरक्षा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. ऐसा माना जा रहा था कि सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगा ली, हालांकि अब एक्टर का पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने दावा किया है कि उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे, जो आत्महत्या जैसे बिल्कुल भी नहीं लग रहे थे. उनका जरूर मर्डर हुआ है. अब इस बयान के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने स्टाफ की सुरक्षा देने की मांग की है. वीडियो वायरल होने के बाद श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, 'हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि रूपकुमार शाह सुरक्षित रहें. सीबीआई सुशांत के केस को समय से बंधा बनाए.'

Sushant Singh Rajput की हुई थी हत्या?

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहां कूपर अस्पताल के एक स्टाफ ने दावा किया है कि जब सुशांत के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था तब उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे. उन्हें देखकर ये सुसाइड का मामला नहीं लग रहा था. एएनआई से बातचीत में रूपकुमार शाह नाम के शख्स ने कहा कि 'जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए आये थे. इसमें से एक वीआईपी शव था, जो सुशांत सिंह का था. उस वक्त उनके गले और शरीर पर चोट के निशान थे.

आज होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार

तुनिशा के चाचा ने अभिनेत्री के अंतिम संस्कार के बारे में विवरण साझा किया. उनकी मां की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "वह एक भयानक स्थिति में हैं, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता, जो कुछ भी होगा, 28 तारीख के बाद होगा, पुलिस जांच कर रही है." बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को उनके शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली. तुनिषा की मां ने उनकी मौत के लिए अपनी बेटी के सह-कलाकार शीजान मोहम्मद खान को दोषी ठहराया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है.

बार-बार बयान बदल रहा शीजान

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस लागातर उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान से पूछताछ कर रही है. इस दौरान उनपर कई बड़े आरोप लग रहे हैं. बताया गया था कि शीजान खान, तुनिशा शर्मा पर चीट कर रहे थे. रिलेशनशिप में रहते हुए वह दूसरी लड़कियों से भी बात किया करते थे. हालांकि अब शीजान इन सारी बातों को झूठला रहे हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, शीजान खान ने अपने प्रारंभिक बयान में खुलासा किया कि वह तुनिशा के साथ रिश्ते में थे, लेकिन वे अलग हो गए क्योंकि वे दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते थे और यहां तक कि उनकी उम्र में भी भारी अंतर था. हालांकि पुलिस उसके बयान से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. पुलिस ने यह भी कहा कि शीजान खान के परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा रहा है और अभिनेता पर कई लड़कियों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा है.

सलमान खान ने स्टार्स के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता ने अपने परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी. अभिनेता को जींस के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट में देखा गया. अभिनेता ने मीडिया के साथ केक काटा और सभी के प्यार के लिए धन्यवाद दिया. एक्टर की पार्टी में इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त पहुंचे. सलमान की बहन अर्पिता खान पति आयुष शर्मा के साथ पहुंचीं. तब्बू साथ आने वाले शुरुआती लोगों में से एक थीं. सलमान के बर्थडे पर अतुल अग्निहोत्री के साथ अलवीरा भी पहुंचीं. संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिंहा, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख अपनी पत्नी के साथ स्पॉट किए गए.

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया. एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने केंद्रीय गृहमंत्री से शिष्टाचार भेंट की. गौरतलब है कि सिद्दीकी को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘द लंचबॉक्स’ जैसी फिल्मों में किए गए दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

अब्दु रोजिक को लेकर इमोशनल हुई निमृत कौर

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जब साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक साथ बैठे थे, तो साजिद ने अब्दु के बदले हुए रवैये की शिकायत की. उन्होंने कहा कि जब से अब्दु लौटा है, तब से वह थोड़ा घमंडी हो गया है. वह कहते हैं, "ये जबसे बहार से आया है ना बहुत गंदा वाला रवैया लेके आया ..." जिस पर एमसी स्टेन और निमृत सहमत हैं, जबकि अब्दु इनकार करते हैं. वे कहते हैं कि वह केवल शिव से बात कर रहा है. फिल्म निर्माता का कहना है कि अब्दु को भारत में इतना प्यार कभी नहीं मिला था और शो बिग बॉस 16 की बदौलत भारत में लोग न केवल उसे प्यार करते हैं बल्कि वह एक स्टार भी बन गया है. अब्दु उसे बीच में रोकता है और सही करता है कि उसके बिग बॉस में प्रवेश करने से पहले ही उसके 56 प्रतिशत प्रशंसक भारत से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें