23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: इस तारीख को आ रहा ‘रॉकेट ब्वॉयज सीजन 2’, श्रद्धा कपूर को फैन ने दिया ये गिफ्ट

Entertainment News: महानायक अमिताभ बच्चन निर्देशक रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम थ्रिलर फिल्म ‘सेक्शन 84’ में अभिनय करते नजर आयेंगे. दासगुप्ता ने एक बयान में कहा कि मैं सर के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुशी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. अमिताभ बच्चन ने बेहद ही खास अंदाज में सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. वहीं इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो में यूट्यूबर भुवन बाम नजर आयेंगे. उन्होंने इसे लेकर पोस्ट साझा किया है जो वायरल हो रहा है. यहां पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें लाइव...

लाइव अपडेट

 उर्फी जावेद का अलग लुक

सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक

बड़े मियां छोटे मियां में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री

सोनाक्षी सिन्हा की अली अब्बास जफर की एक्शन एंटरटेनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में सोनाक्षी की बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नज़र आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, टीम ने मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और दूसरा शेड्यूल मार्च के अंत तक स्कॉटलैंड और अबू धाबी में होने की उम्मीद है. सोनाक्षी ने पिंकविला से बात करते हुए इस खबर पर पक्की मुहर भी लगा दी है. सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं. अक्षय के साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव रहता है. यह टाइगर के साथ मेरी पहली मूवी होगी.

श्रद्धा कपूर को फैन ने दिया ये गिफ्ट

ट्विंकल खन्ना ने दिखायी अपनी लाइब्रेरी की झलक

इस तारीख को आ रहा 'रॉकेट ब्वॉयज सीजन 2'

पलक तिवारी का ग्लैमरस अंदाज

दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद को लेकर कही ये बात

अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल ने अपने पूर्व प्रेमी अभिनेता वरुण सूद से एक सवाल का जवाब दिया कि क्या उन्होंने उन्हें धोखा दिया है. एक नए साक्षात्कार में, दिव्या ने पूछा कि जब वह अपने आगामी शो का प्रचार कर रहे हैं, तो उन्हें 'किसी व्यक्तिगत प्रश्न का उत्तर क्यों देना पड़ रहा है'. उन्होंने 'गोल्ड डिगर' कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. दिव्या ने वरुण की बहन अक्षिता के अपने पुश्तैनी गहने वापस नहीं करने के आरोपों के बारे में भी बताया. उन्होंने ब्रेकअप पर कहा, कि ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन पल था.

टेबल कवर पहनकर निकली उर्फी जावेद

एमसी स्टेन इस प्रोजेक्ट में एसआरके संग आएंगे नजर

बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन इन-दिनों अपने रैप की वजह से सुर्खियों में है. रैपर जल्द ही द कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे. एक यूट्यूब चैनल ने रिपोर्ट दी है कि एमसी स्टेन शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आ सकते हैं. जैसा कि हम जानते हैं, यह साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. बिग बॉस के प्रतियोगियों की लोकप्रियता को हर निर्माता गंभीरता से ले रहे हैं. हालांकि हमें नहीं पता कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, हमें लगता है कि एमसी स्टेन की उपस्थिति फिल्म में नया स्वाद जोड़ेगी.

Cheeni Kum स्टार स्विनी खेड़ा ने की सगाई

प्रशंसकों को चीनी कम की स्विनी खेरा याद होंगी. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म में युवा पड़ोसी की भूमिका निभाई थी. वह फिल्म में उनकी एकमात्र दोस्त थीं. अब स्विनी खेड़ा ने सगाई कर ली.

श्रीजिता डे ने मनाई होली

इस दिन आएगा भोला का नया टीजर

बिल्ली बिल्ली रिलीज

किसी का भाई किसी की जान का बिल्ली बिल्ली रिलीज हो गया है. ऑडियो लॉन्च होने के बाद से ही सलमान खान का डांस नंबर शोर मचा रहा है. इस नंबर को ओजी पंजाबी महान, सुखबीर ने गाया और संगीतबद्ध किया है. रंग-बिरंगे टीजर ने भी सबका ध्यान खींचा. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान डांस फ्लोर पर आग लगा सकते हैं. सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है.

रजनीकांत 'लाइका प्रोडक्शंस' की फिल्म में नजर आएंगे

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'लाइका प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनेगी, जो उनकी 170वीं फिल्म होगी. निर्माण कंपनी ने उनके संस्थापक सुबास्करण अलीराजा के जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की. कंपनी के अनुसार, फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है. इसका निर्देशन 'जय भीम' के निर्देशक टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे. फिल्म में संगीत अनिरुद्ध का होगा और सुबास्करण इसके निर्माता होंगे. 'लाइका प्रोडक्शंस' ने ट्वीट किया, ''हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि सुपरस्टार रजनीकांत अपनी 170वीं फिल्म हमारे साथ करेंगे. इसका निर्देशन ज्ञानवेल करेंगे और संगीत अनिरुद्ध का होगा.'' इसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

टाइगर 3 में शाहरुख खान-सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म, टाइगर 3 के लिए सलमान खान के साथ फिर से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में शाहरुख खान की पठान में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस किया था, जिसने सिनेमाघरों में आग लगा दी थी. फिल्म में सलमान उर्फ​टाइगर ने इशारा किया था कि वह एक घातक मिशन पर जा रहे हैं और उन्हें पठान की मदद की जरूरत पड़ सकती है. जिसके बाद ये बात सामने आई कि टाइगर 3 में शाहरुख खान धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. अब दोनों स्टार्स अपने सीक्वेंस की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

मंडली के साथ मस्ती करते दिखे एमसी स्टेन

प्रीति जिंटा ने एनिवर्सरी पर पति संग शेयर किया वीडियो

अली जफर ने शेयर किया जावेद अख्तर का वीडियो

दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर की आलोचना करने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर ने दिवंगत महान अभिनेता दिलीप कुमार की प्रशंसा की है. अली जफर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिलीप कुमार साहब के सिंगिंग स्किल्स से हैरान हूं. यह लाइव है. वोकल टेक्सचर, सुर, लगाओ, एक्सप्रेशन सुनें. वह अपना प्लेबैक खुद कर सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि एक पूर्णतावादी होने के नाते उन्हें ऐसा कुछ नहीं लगा जो उन्हें करना चाहिए. उनके करीबी लोग इस बारे में अधिक साझा कर सकते हैं, मुझे लगता है.''

गौरी खान के खिलाफ FIR दर्ज

अभिनेता की पत्नी गौरी खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था. इसकी कीमत 86 लाख रुपये के करीब थी. उन्होंने सारा पैसा जमा भी करवा दिया है, बावजूद उन्हें फ्लैट से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले. जिसके बाद शख्स ने गौरी खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शैलेश लोढ़ा

अल्लू अर्जुन ने इस वजह से ठुकरा दी शाहरुख खान की जवान

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म 'जवान' के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान के निर्देशक एटली ने फिल्म में एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका के लिए पुष्पा एक्टर को ऑफर दिया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, “निर्माताओं के साथ बातचीत हुई लेकिन अल्लू अर्जुन अपने ब्लॉक शेड्यूल के कारण फिल्म के लिए हां नहीं कह सके. पुष्पा 2 के लिए एए अपने किरदार को सटीक दिखाने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों के लिए वह सिर्फ इस पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं. पुष्पा -2 की शूटिंग विजाग और हैदराबाद में दो प्रमुख शेड्यूल के साथ तेजी से चल रही है."

कपिल शर्मा शो में नजर आयेंगे भुवन बाम

द कपिल शर्मा शो के आनेवाले एपिसोड में भुवन बाम, हर्ष गुजराल, डॉली सिंह और एमसी स्टेन शो की शोभा बढ़ाएंगे. भुवन ने कपिल के साथ एक तस्वीर साझा की और उन्हें शो में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'औकात से बाहर आ गया हूं, द कपिल शर्मा शो पे! थैंक यू कपिल शर्मा भैया मुझे बुलाने के लिए.'

भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 3’ का किया ऐलान

फिल्म निर्माण कंपनी ‘टी सीरीज़’ ने बुधवार को ऐलान किया कि निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनीस बज़मी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया’ फिल्म के तीसरे संस्करण में एक बार फिर से साथ में काम करेंगे. यह फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “दुनिया भर में लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद अब ‘भूल भुलैया 3’ के लिए 'हवेली' के दरवाज़े फिर से खुलेंगे.”‘टी-सीरीज़’ ने टीज़र भी साझा किया है जिसमें कार्तिक आर्यन का किरदार कहता है, “ क्या लगा कहानी खत्म हो गई. दरवाज़े तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सकें. टीजर में वह ‘रॉकिंग’ कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कहते है, “मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता। आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं.''

‘सेक्शन 84’ में नजर आयेंगे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन निर्देशक रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम थ्रिलर फिल्म ‘सेक्शन 84’ में अभिनय करते दिखायी देंगे. बिग बी और रिभु दासगुप्ता की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी. बच्चन ने दासगुप्ता के साथ ‘युद्ध’ और ‘तीन’ में भी काम किया है. दासगुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सर के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुशी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.’’ वहीं अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर जानकारी साझा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें