10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के नाम लिखा खास मैसेज, शेयर किया अनसीन वीडियो

Entertainment News LIVE: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. आज हम सबसे पहले बात करेंगे कान्स 2023 की. आज रे़ड कार्पेट पर अनुष्का शर्मा अपनी ग्लैंमरस अंदाओं का तड़का लगा सकती हैं. दृश्यम अभिनेत्री इशिता दत्ता और वत्सल सेठ जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कपल इन-दिनों बच्चे के आने की खुशी को एंजॉय कर रहे हैं. अब एक बार फिर इशिता ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट करा इंटरनेट पर आग लगा दी है.

लाइव अपडेट

परिवार संग नजर आई भारती सिंह

एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत

एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया. आदित्य जो मुंबई में एक लोकप्रिय अभिनेता, मॉडल थे. 11 वीं मंजिल की ऊंची इमारत के वॉशरूम में मृत पाए गए. उनके दोस्त ने उन्हें घर में मृत पाया.

शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के नाम लिखा खास मैसेज

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज अपना जन्मदिन मना रही है. शाहरुख ने अपनी बेटी को खास तरीके से बर्थडे विश किया. स्टारकिड का एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने स्पेशल मैसेज लिखा है.

साउथ के दिग्गज एक्टर Sarath Babu का निधन

साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्टर ने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

कान्स फिल्म महोत्सव में डेब्यू करेंगी मौनी रॉय

अभिनेत्री मौनी रॉय कान्स फिल्म महोत्सव के 76वें संस्करण में रेड कार्पेट पर नजर आएंगी. इस साल वो कान्स में डेब्यू करने वाली है. एएनआई से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. कान्स में लेंसकार्ट का प्रतिनिधित्व करना और रचनात्मकता के इस प्रतिष्ठित उत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है.

जरा हटके जरा बचके का गाना तेरे वास्ते रिलीज हुआ

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके के दूसरे रोमांटिक नंबर का नाम तेरे वास्ते रिलीज हो गया है. देखिए यहां पूरा वीडियो.

शूटिंग के समय अनुपम खेर हुए घायल

अनुपम खेर ने तसवीर शेयर कर लिखा, आप स्पोर्ट्स फ़िल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी ख़ासी चोट लगी. दर्द तो है पर जब कंधे पर sling लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया! पर वैसे अगर थोड़ा ज़ोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख ज़रूर निकलती है! फ़ोटो में मुस्कुराने के कोशिश genuine है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी. वैसे मां ने सुना तो बोली, “और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नज़र लग गई!” मैंने जवाब दिया “ मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में. वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!” मां झांपड़ मारते मारते रुक गई! 

केआरके ने 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर कही ये बात

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके हर फिल्म को लेकर अपनी राय देते है. वो मूवी चलेगी या नहीं, इसे बताने में वो पीछे नहीं हटते. अब उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर कमेंट किया है. केआरके अपने ट्विटर पर लिखते है, मुझे अंदर की रिपोर्ट मिली. फिल्म सत्य प्रेम की कथा ब्लॉकबस्टर होगी और आर्यन कार्तिक बनेंगे रणबीर कपूर के कॉम्पिटीशन! यानी ये दोनों अगले 10 साल तक बॉलीवुड पर राज करेंगे.

सारा अली खान और विक्की कौशल की मस्ती

अनुष्का शर्मा संग स्पॉट हुए विराट कोहली

एयरपोर्ट पर दिखी करीना कपूर खान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

तेलुगु संगीतकार थोटकुरा सोमराजू का निधन

राज-कोटी जोड़ी के लोकप्रिय तेलुगु संगीतकार थोटकुरा सोमराजू उर्फ राज का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. रिपोर्ट के अनुसार, वह बाथरूम में गिर गए थे और सदमे के कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. उनके आकस्मिक निधन से तेलुगु उद्योग शोक में डूब गया है. सोमवार को राज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों को पीछे छोड़ गए हैं. राज के दुखद निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अभिनेता चिरंजीवी ने ट्वीट किया, "यह जानकर झटका लगा कि 'राज' लोकप्रिय संगीत निर्देशक जोड़ी राज-कोटी में नहीं है. राज, जो बहुत प्रतिभाशाली हैं, ने मेरे करियर के शुरुआती दौर में मेरी फिल्मों के लिए कई शानदार लोकप्रिय गीत देकर मेरी फिल्मों की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. इन्होंने मुझे दर्शकों के और करीब ला दिया. राज का असामयिक निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके सभी प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”

विक्की कौशल-सारा अली खान

मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2023 में सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर गिराई बिजलियां

सिर्फ एक बंदा काफी है मूवी रिव्यू: मनोज बाजपेयी हार्ड-हिटिंग और सशक्त कोर्ट रूम ड्रामा में चमके

सिर्फ एक बंदा काफी है दिल को छू लेने वाली, आकर्षक और सशक्त बनाने वाली है. फिल्म किरकिरा और riveting है. यह झाड़ी के चारों ओर घूमने की कोशिश नहीं करता है और अपने पहले फ्रेम से सीधे बिंदु पर पहुंच जाता है. कुछ बेहद शक्तिशाली दृश्य हैं जो हिलाते भी हैं. विशिष्ट होने के लिए, छत पर एक दृश्य है, जहां पी.सी. सोलंकी अपने मुवक्किल नू को इंतजार के लिए तैयार करता है, और पी.सी. सोलंकी और उसकी मां, जहां वह पहली बार अपनी भेद्यता दिखाता है. कोर्टरूम के दृश्य बहुत अच्छी तरह से ऑर्केस्ट्रेटेड हैं. बैकग्राउंड स्कोर दिल दहला देने वाला और असरदार है. मनोज वाजपेयी इस किरदार में चमके हैं.

प्रियंका चाहर चौधरी खतरों के खिलाड़ी 13 के इस कंटेस्टेंट को कर रही है सपोर्ट

खतरों के खिलाड़ी 13 सुर्खियों में है. कंटेस्टेंट इन-दिनों दक्षिण अफ्रीका में हैं और रोहित शेट्टी उन लोगों से खतरनाक स्टंट करवा रहे हैं. हाल ही में एक इवेंट में प्रियंका से यही पूछा गया कि वह किसे समर्थन कर रही हैं. हालांकि वह अपनी दोस्त अर्चना गौतम का साथ दे रही हैं.

इशिता दत्ता ने करवाया प्रेग्नेंसी फोटोशूट

दृश्यम अभिनेत्री इशिता दत्ता और वत्सल सेठ जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कपल इन-दिनों बच्चे के आने की खुशी को एंजॉय कर रहे हैं. अब एक बार फिर इशिता ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट करा इंटरनेट पर आग लगा दी है. ट्यूब ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस काफी क्यूट और खूबसूरत लग रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें