Entertainment News: तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ अगले महीने होगी रिलीज, प्रोमो जारी

Entertainment News, 23 Nov Live Updates: बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ होते रहता है. बीते दिनों कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी. उनके बर्थडे में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, कबीर खान, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, निर्देशक अनीस बज्मी, अभिनेता आयुष शर्मा सहित कई लोकप्रिय सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का साउंडट्रैक जल्द ही रिलीज किया जाएगा. शेखर रवजियानी ने ट्वीट किया, "#पठान का साउंडट्रैक जल्द ही आपके लिए तैयार है."

By Ashish Lata | November 23, 2022 6:15 PM

मुख्य बातें

Entertainment News, 23 Nov Live Updates: बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ होते रहता है. बीते दिनों कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी. उनके बर्थडे में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, कबीर खान, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, निर्देशक अनीस बज्मी, अभिनेता आयुष शर्मा सहित कई लोकप्रिय सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का साउंडट्रैक जल्द ही रिलीज किया जाएगा. शेखर रवजियानी ने ट्वीट किया, “#पठान का साउंडट्रैक जल्द ही आपके लिए तैयार है.”

लाइव अपडेट

विक्रम गोखले की हालत नाजुक

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले को 15 दिन पहले ही पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उनकी हालत अभी भी गंभीर है. द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत खराब हो गई है और उन्होंने इलाज पर प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया है. हालांकि गोखले के परिवार ने अभी तक उनके स्वास्थ्य पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

एयरपोर्ट पर दिखा सोनम कपूर का जलवा

सोनम कपूर हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई और उन्होंने एक बार फिर अपने स्टाइल से प्रशंसकों का मन मोह लिया. इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है.

सारा अली खान ने शेयर की दिलकश तस्वीरें

तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर' अगले महीने होगी रिलीज

तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर' ओटीटी मंच ‘जी5' पर अगले महीने रिलीज होगी. ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंचों पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है. फिल्म ‘ब्लर' में अभिनेता गुल्शन देवय्या भी नजर आएंगे. इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है और इसका निर्माण पन्नू की निर्माण कंपनी ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स' के बैनर तले किया गया है. तापसी ने ट्विटर पर फिल्म का ‘मोशन पोस्टर' साझा करते हुए लिखा, ‘‘ फिल्म ‘ब्लर' नौ दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी.'' फिल्म ‘ब्लर' की कहानी पवन सोनी और बहल ने लिखी है.

नागा चैतन्य की फिल्म कस्टडी का पोस्टर जारी

फिल्म निर्माता वेंकट प्रभु के आगामी निर्देशन की फिल्म का टाइटल और फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है. 23 दिसंबर को अभिनेता नागा चैतन्य के जन्मदिन पर मेकर्स ने कस्टडी नामक फिल्म का धांसू पोस्टर जारी कर दिया है. चैतन्य इस पोस्टर में एक्शन हीरो के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर से साफ है कि नागा चैतन्य फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते दिखेंगे, जो न्याय की रक्षा की लड़ाई में अपने ही सहयोगियों से भिड़ जाता है. पोस्टर में एक नायक को दिखाया गया है जो चोटिल और आहत है लेकिन पराजित नहीं हुआ है.

देश का सबसे बड़ा सिनेमा स्क्रीन

भारत का सबसे बड़ा सिनेमा स्क्रीन जल्द ही हैदराबाद में बनने जा रहा है. शहर के एक प्रसिद्ध मूवी हाउस, प्रसाद मल्टीप्लेक्स में जल्द ही 64 फीट ऊंचाई और 101.6 फीट चौड़ाई की एक मेगा प्रोजेक्शन स्क्रीन मिलेगी. यकीनन यह भारत में सबसे बड़ी और दुनिया में सबसे ऊंची स्क्रीन होगी. कनाडा स्थित प्रोजेक्शन स्क्रीन कंपनी स्ट्रांगएमडीआई द्वारा निर्मित, स्क्रीन, जिसे विशेष रूप से प्रसाद मल्टीप्लेक्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें क्यूएससी ऑडियो प्रोडक्ट्स द्वारा डिजाइन किए गए स्पीकर हैं. सुविधाओं में एक डॉल्बी CP950 साउंड प्रोसेसर और हाई-एंड डिजिटल प्रोजेक्शन भी शामिल है. नई स्क्रीन 25 नवंबर से चालू हो जाएगी.

बिग बॉस के घर से ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेटेड

बिग बॉस के घर में बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क हुआ. जहां इस हफ्ते एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता और सुम्बुल तौकीर खान नॉमिनेट हो गए है. इसका मतलब है कि इस हफ्ते इन पांचों में से कोई घर जाएगा.

दृश्यम 2 ने कमाए इतने करोड़

अभिषेक पाठक की निर्देशन में बनी फिल्म ने 18 नवंबर को टिकट खिड़की पर बंपर ओपनिंग ली थी. दृश्यम 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपये कमाए. धीरे-धीरे इसका कलेक्शन बढ़ता गया. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार 22 नवंबर को दृश्यम 2 ने डबल डिजिट में कलैक्शन किया. इसका एक दिन का कलेक्शन 10.65 करोड़ रुपये था. फिल्म ने अबतक कुल 86.66 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस बीच, दृश्यम 2 में मंगलवार को कुल मिलाकर 18.27 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी. इस हिसाब से फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब को आसानी से पार कर लेगी. इस बीच, दृश्यम 2 ने भूल भुलैया 2, गंगूबाई काठियावाड़ी और द कश्मीर फाइल्स जैसी हिट बॉलीवुड फिल्मों के शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

प्रियंका ने बेटी का चेहरा किया रिवील

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तसवीर शेयर की है, इस फोटो में मालती मैरी चोपड़ा जोनस का आधा चेहरा दिख रहा है. नन्ही परी आराम से सो रही है, उन्होंने पिंक कलर का प्यारा सा कैप पहना हुआ है. इसी कैप से उनका आंख भी ढका हुआ है. मालती के हाथों में ग्रीन कलर का खिलौना भी देखा जा सकता है. प्रियंका ने फोटो के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन दिया, जिसमें लिखा था, "मेरा मतलब है ..." दिल की आंखों के इमोटिकॉन्स के साथ.

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का साउंडट्रैक जल्द होगा आउट

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. 2 नवंबर को किंग खान के जन्मदिन पर फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ था. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं. पठान का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है. फिल्म का संगीत लोकप्रिय संगीत निर्देशक विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी द्वारा रचित है. लेटेस्ट अपडेट में, शेखर ने पठान के फैंस को सूचित किया है कि पठान का साउंडट्रैक जल्द ही रिलीज किया जाएगा. शेखर रवजियानी ने ट्वीट किया, "#पठान का साउंडट्रैक जल्द ही आपके लिए तैयार है."

कार्तिक आर्यन के बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला

कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक्टर ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालांकि रात में फ्रेडी अभिनेता ने बी-टाउन के दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. उनकी पार्टी में कई सेलेब्स स्पॉट किए गए. जिसमें आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, कबीर खान, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, निर्देशक अनीस बज्मी, अभिनेता आयुष शर्मा सहित कई लोकप्रिय सेलेब्स ने इस बैश में शिरकत की.

सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन को किया बर्थडे विश

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का बीते दिनों जन्मदिन था. एक्टर ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ केक काटकर और मंदिर जाकर मनाया. उनके जन्मदिन पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. ऐसे में सबको इंतजार था कि क्या सारा अली खान अपने एक्स बॉयफ्रेंड को शुभकामनाएं देंगी, जिसके बाद सारा ने भी इंस्टाग्राम पर कार्तिक को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. दरअसल सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्तिक की पोस्ट को फिर से साझा किया और लिखा, "हैप्पी बर्थडे @kartikaaryan. बता दें कि ये जोड़ी लव आजकल 2 में एक साथ नजर आई थी. उनदिनों दोनों की डेटिंग की खबरें जोड़ों पर थी. हालांकि बाद में कपल ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर लिया.

Next Article

Exit mobile version