23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन,श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना

Entertainment News, 3 December Live Updates: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसमें उन्हें गहरी चोट आई थी. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. वहीं, हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया के साथ शादी करने जा रही है. शुक्रवार की रात संगीत समारोह था और इसका एक वीडियो सामने आया है.

लाइव अपडेट

टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन

कनाडाई टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन हो गया. उनका निधन 24 नवंबर को ही हुआ था. वह महज 21 साल की थी. उसकी मृत्यु के पीछे का कारण ज्ञात नहीं है और उनके माता-पिता के अनुसार, "अचानक उसकी मृत्यु हो गई. इंस्टाग्राम पर मेघा के 930k से ज्यादा फॉलोअर्स थे.

तेजस्वी प्रकाश ने चलाई साइकिल

श्वेता तिवारी का ग्लैमरस लुक

सबा इब्राहिम का वीडियो

शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इन-दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है. एक्ट्रेस मौदाहा में पति सनी संग रह रही है. जहां से वह लागातार फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. अब उनका नया यूट्यूब सामने आया है. जिसमें उनके घर में फातिहा पढ़ा जा रहा है. इसके बाद सबा अपने परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने जाती है. यहां उन्हें बेटी खाला के साथ बैंगन का भर्ता बनाते देखा जा सकता है. वो सनी के साथ जंगल में रोमांस भी करती है. बता दें कि सबा इब्राहिम की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सबा इब्राहिम एक सक्रिय YouTuber है. जिनके चैनल का नाम सबा का जहां है. वहां उनके 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके ब्लॉग देखने के लिए फैंस इंतजार करते है. सबा के वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते है.

रेडियो में किया गया था उनकी आवाज को रिजेक्ट

अमिताभ बच्चन, जो बॉलीवुड में अपनी सफलता का प्रयास करने से पहले एक रेडियो प्रस्तोता के रूप में उभरना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन भी दिया था. हालांकि उनकी भारी आवाज के चलते उन्हें उस समय रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने कई बार स्टूडियो में जाकर बॉम्बे में भी प्रयास किया, हालांकि कामयाबी हाथ नहीं लगी. उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी. जिसमें से कट-पिट कर उन्हें महज 460 रुपए ही मिला करता था.

करीना कपूर और सैफ अली खान के रॉयल लुक पर फैंस हुए फिदा

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक करीना कपूर और सैफ अली खान अपनी अदाओं से अक्सर फैंस का दिल जीत लेते है. कपल अपने एलिगेंट लुक की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते है. हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में स्पॉट किया गया. यहां कपल काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे. दोनों को रेड कार्पेट पर देख फैंस की नजरें थम गई.

Entertainment News: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन,श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना
Entertainment news: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन,श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना 1
Entertainment News: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन,श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना
Entertainment news: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन,श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना 2

अपूर्वा अग्निहोत्री बने पिता

अनुपमा फेम अभिनेता अपूर्वा अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी ने शादी के 18 साल बाद एक बच्ची का स्वागत किया है. अपनी बेटी ईशानी के बारे में एक्टर ने फैंस से शेयर किया. उन्होंने एक तसवीर पोस्ट की है, जो काफी प्यारी है.

आलिया भट्टी की बेटी को मिला गिफ्ट

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कस्टमाइज्ड रजाई की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में हाथ से बनी एक रजाई थी, जिस पर आलिया और रणबीर का नाम लिखा हुआ था. एक अन्य रजाई में उनकी बेटी राहा का नाम ब्लैक कलर से लिखा हुआ था. उसकी रजाई में जानवरों के भी फोटो थे, जैसे कि बेबी टाइगर. आलिया की स्टाइलिस्ट-फैशन एडिटर दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया ने उन्हें ये रजाईयां गिफ्ट की है.

Entertainment News: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन,श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना
Entertainment news: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन,श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना 3

'छतरीवाली' ओटीटी पर होगी रिलीज

रकुल प्रीत सिंह की 'छतरीवाली' सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज होगी. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद शेयर की है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए. ये फिल्म ओटीटी ऐप जी5 पर रिलीज होगी.

बिग बॉस 16 में शालीन से पूछा गया ये सवाल

बिग बॉस 16 के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो कलर्स ने शेयर किया है. इसमें एक फैन शालीन से पूछती है, आप हमेशा टीना के पीछे-पीछे क्यों भागते हो. इसपर सलमान खान कहते है, क्या करें आदत है. एक यूजर उनसे कहती है, टीना अपने फायदे के लिए उसको यूज कर रही है.

Bigg Boss 16: शालीन से एक फैन ने पूछा- आप हमेशा टीना के पीछे क्यों भागते हो?सलमान खान ने दिया मजेदार जवाब

जाह्नवी कपूर का नया घर

सलमान खान ने की प्रियंका और अंकित से बातचीत

फिल्म 'एन एक्शन हीरो' ने पहले दिन की इतनी कमाई

आयुष्मान खुराना और जयदीप अलहलावत की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' एक्शन थ्रिलर है. फिल्म को लेकर ट्विटर पर काफी अच्छे रिव्यू मिले थे, लेकिन इसका असर टिकट खिड़की पर देखने को नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है, जिसमें थोड़ा फेरबदल हो सकता है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है.

केबीसी में पहुंची अंकिता आशी

केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड के जमशेदपुर की अंकिता आशी हॉटसीट पर नजर आई. अंकिता ने बताया कि दो महीने पहले ही उनकी मां फास्टेट फिंगर राउंड तक पहुंची थी. अंकिता आशी, अमिताभ बच्चन को अपने पूपू नाम के पीछे की कहानी बताती है. वो कहती है कि जब वो छोटी थी तो एक दिन उनका टिफिन छूट गया था. पीछे से उनकी मां टिफिन लेकर उनका नाम पूपू चिल्लाती हुए बाहर आई. जिसके बाद उनके सारे दोस्तों को उनका ये नाम पता चल गया.

KBC 14: जमशेदपुर की अंकिता आशी ने अमिताभ बच्चन को बताया अपना अजीब निकनेम, एक्टर ने सुनाया फिर ये किस्सा

हंसिका मोटवानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु

हंसिका मोटवानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. सोहेल कथुरिया के साथ वो जयपुर में मुंडोट्टा किले और पैलेस में सात फेरे लेंगी. संगीत समारोह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सूफी संगीत एंजॉय करते दिखे. दोनों समारोह में ग्रैंड एंट्री लेते दिख रहे है.

जुबिन नौटियाल ने बताया अब कैसी है तबीयत

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. परमेश्वर मुझ पर देख रहा था और उस घातक दुर्घटना में मुझे बचा लिया. मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं. पोस्ट पर सेलेब्स के साथ-साथ यूजर्स उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें