13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: आदिपुरुष का नया गाना Ram Siya Ram हुआ रिलीज, ऑटो में घूमती दिखी आमिर खान की बेटी Ira Khan

Entertainment News: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. ऐसे में आज हम आपको एक क्लिक में मनोरंजन जगत की सारी खबरें बताएंगे. इन-दिनों करिश्मा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. उन्हें एक्स हसबेंड संजय कपूर संग रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. दोनों रॉयल वेडिंग के लिए जगह फाइनल कर रहे हैं.

लाइव अपडेट

साथ में नजर आएंगे शाहरुख खान- अल्लू अर्जुन

नोरा फतेही का दिलकश अंदाज

कृति सेनन की महंगी कार

पलक तिवारी का बोल्ड अंदाज

शिवांगी जोशी को मिला बड़ा ऑफर

शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन के अपोजिट एकता कपूर के आने वाले शो में काम करेंगी. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नये शो का नाम बरसातें है. हालांकि शो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शो एक प्रेम कहानी होगी. इसमें शिवांगी डबल रोल निभाएंगी. कुशाल और शिवांगी मुख्य किरदार निभाएंगे. एक्ट्रेस एक पत्रकार की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी

वेब सीरीज रफूचक्कर का टीजर हुआ रिलीज

जियो स्टूडियोज की आगामी कॉन ड्रामा वेब सीरीज रफूचक्कर का आज टीज़र और पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. रफूचक्कर से ओटीटी स्पेस में डेब्यू करनेवाले अभिनेता मनीष पॉल इसमें एक ठग की दिलचस्प किरदार में नजर आनेवाले है.यह वेब सीरीज़ 15 जून को JioCinema पर रिलीज़ होगी.

माधुरी दीक्षित के बेटे हुए ग्रेजुएट

माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रियान नेने ग्रेजुएट हो गए. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, गर्व का क्षण: मेरे शानदार सितारे को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए बधाई.

स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा

आमिर खान की बेटी आयरा खान ऑटो में आई नजर

फ़िल्म जरा हटके जरा बचके में खास भूमिका में नजर आ रहे एक्टर इन्नामूल हक़

एक्टर इन्नामूल हक़ बहुत ही जल्द विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फ़िल्म जरा हटके और जरा बचके में नजर आनेवाले हैं. इन्नामूल कहते हैं कि," विक्की कौशल और सारा अली खान दोनों ही बड़े मजेदार लोग हैं. दोनों के साथ काम करके मुझे बड़ा ही मजा आया. वे बहुत डाउन टू अर्थ है और उनमें काम सीखने का एक जबरदस्त जज्बा हैं. दोनों में कोई ईगो नही हैं. जिससे भी कुछ सीखने मिल जाये तो वो जरूर सीखते हैं. सेट पर बहुत फ्रेंडली रहते हैं. किसी को चिल्लाना नही, कोई टैन्टरम नही. बहुत ही सादगी से सबसे बड़े ही प्यार से रहते हैं. मुझे इनसे बहुत रेस्पेक्ट मिला.

फिल्म आदिपुरुष का नया गीत राम सिया राम हुआ रिलीज

ओम राउत की आगामी फिल्म आदिपुरुष का नया गीत राम सिया राम है आज रिलीज हो गया है. यह गाना एक लोकप्रिय भजन का रीक्रिएटेड वर्जन है.

धनुष का नया लुक वायरल

रणवीर सिंह का पापा के साथ विज्ञापन

अबू धाबी पर्यटन के लिए एक नए विज्ञापन में अभिनेता रणवीर सिंह अपने पिता जगजीत सिंह भवनानी के साथ नजर आए. @VisitAbuDhabi ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी शहर के समुद्र तट पर आराम कर रही है. जबकि रणवीर ने अपने पिता को यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि उन्हें 'इसकी आवश्यकता थी', जगजीत ने जवाब दिया कि 'और भी बहुत कुछ करना है'. इसके बाद रणवीर और जगजीत ने मॉल, एक म्यूजियम का दौरा किया.

रोडीज 19 का नया वीडियो वायरल

डांस करते वक्त राखी सावंत की ड्रेस में फंस गये विक्की कौशल

अभिनेता विक्की कौशल, IIFA 2023 में शीला की जवानी पर डांस करते हुए राखी सावंत के आउटफिट में फंस गए. इस घटना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. क्लिप की शुरुआत राखी, सारा अली खान और विक्की के साथ चिकनी चमेली की धुन पर नाचने से हुई. फिर विक्की ने कहा, "चलो शीला की जवानी पर डांस करते हैं." राखी सावंत, सारा और विक्की फिर नाचने-गाने लगे. जैसे ही उन्होंने डांस किया, विक्की गलती से राखी की ड्रेस पर चढ़कर गए. वीडियो में देखिये आगे क्या हुआ.

अर्जुन कपूर की फोटो मलाइका ने की शेयर

वरुण-कृति सेनन एयरपोर्ट पर

अशनीर ग्रोवर की रोडीन 19 में एंट्री

एक्स हसबेंड के साथ नजर आई करिश्मा कपूर

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हर दिल की धड़कन है. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है. जिसे देखकर आज भी फैंस उनके दीवाने है. एक्ट्रेस इन-दिनों बड़े पर्दे से दूर जरूर है, लेकिन अपनी सिजलिंग अदाओं और पर्सनल लाइफ से सुर्खियां बटौरते रहती हैं. हाल ही में करिश्मा कपूर को अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्टार्स को मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया.

IIFA 2023: टोनी वार्ड के गाउन में नजर आईं ईशा गुप्ता

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार शुरुआत करने के बाद ईशा गुप्ता हाल ही में IIFA अवार्ड्स 2023 में नजर आई. एक्ट्रेस के हॉट लुक ने सबको दीवाना बना दिया. ईशा गुप्ता हर किसी को जगाने और नोटिस करने में माहिर हैं. वह बोल्ड और रिस्की कपड़े पहनती है, जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने बन जाते हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी

परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने हाल ही में सगाई की है. दोनों 13 मई को दिल्ली में एक दूसरे के हो गए. कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो वे इस साल सितंबर और नवंबर के बीच राजस्थान में शादी करने वाले हैं. इससे पहले, यह बताया गया था कि परिणीति अकेले उदयपुर आई थीं और लीला पैलेस, उदयपुर में रुकी थीं. वह उदयविलास भी गई, जहां उवके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार ठहरे हुए थे. पर्यटन स्थलों और होटलों के बारे में जानकारी लेने के लिए एक्ट्रेस ने पर्यटन विभाग के उप निदेशक से मुलाकात की. अब हिंदुस्तान टाइम्स ने पर्यटन विभाग, उदयपुर की उप निदेशक शिखा सक्सेना से बात की और परिणीति की यात्रा के बारे में रोमांचक जानकारी दी. शिखा ने पोर्टल को बताया, "मैं परिणीति से एयरपोर्ट पर मिली, जहां हमारी 20 मिनट की अच्छी बातचीत हुई, जिसके बाद हमने उनके साथ वेन्यू पर जाकर दिन बिताया. वह सीधे तौर पर शादी के बारे में बात नहीं कर रही थीं, लेकिन बातचीत उन चीजों के इर्द-गिर्द घूमती थी, जो इसके आसपास सांकेतिक थे." उन्होंने आगे खुलासा किया कि परिणीति उदयपुर में मौसम के बारे में पूछताछ कर रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें