17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : जल्द आ रही है मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘लेडिज स्पेशल’

निर्माता पराग पाटिल फिल्म की शूटिंग में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं और बॉलीवुड की तरह ही पूरी भव्यता के साथ इसका निर्माण कर रहे हैं. वह दावा करते हैं कि इस साल की यह सबसे सफल फिल्म होगी.

Bhojpuri Film : एक पारिवारिक और बेहद मनोरंजक फिल्म ‘लेडिज स्पेशल’ जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. इसमें मुख्य भूमिका में एक्टर विमल पांडेय के साथ एक्ट्रेस प्रीति सिंह और पल्लवी गिरी दिखेंगी. बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले इसकी शूटिंग चल रही है. निर्माता पराग पाटिल इस फिल्म की शूटिंग में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं और बॉलीवुड की तरह ही पूरी भव्यता के साथ इसका निर्माण कर रहे हैं. यही नहीं, निर्माता पराग पाटिल दावा करते हैं कि इस साल की यह सबसे सफल फिल्म होगी, जो भोजपुरी के दर्शक का जबरदस्त मनोरंजन करनेवाली है.

Also Read : Bhojpuri Film : रिंकू घोष और देव सिंह को फिल्म ‘लेडिज स्पेशल’ में लेकर आ रहे हैं पराग

खास है कि इसमें एक्टर देव सिंह और सबके दिलों पर राज करनेवाली एक्ट्रेस रिंकू घोष भी नजर आयेंगी.
बता दें कि इससे पहले फिल्म ‘ननद’ में देव सिंह और रिंकू घोष की जोड़ी को दर्शकों को बेशुमार प्यार मिल चुका है. इसीलिए इस फेवरेट जोड़ी को ‘लेडिज स्पेशल’ में भी एक फ्रेम में लाया जा रहा है.

नारी शक्ति पर केंद्रित है ‘लेडिज स्पेशल’

एक्टर विमल पांडेय कहते हैं, यह फिल्म कई मायनों में मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. जब मैंने इसका स्क्रिप्ट पढ़ा, तो लगा कि वाकई यह लाजवाब है, इसे करना चाहिए. अन्य कलाकारों के साथ शूटिंग से जुड़े सभी लोग बेहतर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी फिल्म जरूर पसंद आयेगी.
वहीं एक्ट्रेस प्रीति सिंह ने कहा कि नारी शक्ति पर केंद्रित यह फिल्म सबका जोरदार मनोरंजन करनेवाली है. अब तक का अनुभव बेहतरीन रहा है. अभी इससे ज्यादा फिल्म के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हां, यह जरूर कहूंगी कि जब आप लोग सिनेमाघर में जायेंगे, तो बार-बार इसे देखने का दिल करेगा.

साफ-सुथरी और मनोरंजन से भरपूर फिल्म

फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें, तो बालेश्वर सिंह, रीना रानी, अनीता रावत, माया यादव, ओपी कश्यप, खुशबू यादव, निशा तिवारी, संजीव मिश्रा और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. पराग पाटिल के साथ फिल्म के सह-निर्माता आरआर प्रिंस हैं. वहीं इसके निर्देशक चिराग दत्त कश्यप हैं. डीओपी अमन पांडेय हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा का कहना है कि ‘लेडिज स्पेशल’ एक साफ-सुथरी और मनोरंजन से भरपूर फिल्म आ रही है, जो वाकई दर्शकों को पसंद आयेगी.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘ससुराल का गुलाम’ का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी विक्रांत और यामिनी सिंह की जोड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें