राम चरण ने बताया अपना ‘नियर टू डेथ एक्सपीरियंस’, कहा- Naatu Naatu की शूटिंग के दौरान…
राम चरण की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब एक्टर ने अपना नियर टू डेथ एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे कुछ चोट लगने से उन्हें लगा था कि मौत खींच रहा है.
आरआरआर फिल्म की गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में बड़ी जीत के बाद से राम चरण इन-दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म सभी जगह अपना डंका बजा रही है.
आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में नाटू-नाटू गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता. अब राम चरण ने यूक्रेन में गाने को फिल्माने के अपने अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक मोड़ ऐसा आया जब उन्हें नियर टू डेथ एक्सपीरियंस फील हुआ.
राम चरण ने बताया कि नाटू-नाटू की शूटिंग से पहले, मुझे कई चोटें लगी थी, जिसमें लिगामेंट फटना और एसीएल फटना शामिल था. यह काफी डरावना अनुभव था. वह तीन महीने बेड रेस्ट पर थे. ठीक होने के बाद वह सीधे यूक्रेन गए और आरआरआर फिल्म की शूटिंग शुरू की. उस दौरान राम चरण ये सोचने पर मजबूर हो गए कि कैसे मौत हमें खींच सकता है.
राम चरण ने आरआरआर फिल्म को लेकर भी अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि फिल्म की जर्नी एक रोलर कोस्टर राइड की तरह थी. उन्हें अलग-अलग जॉनर को एक साथ लाने में मुश्किल होती थी.
राम चरण ने बताया कि वो ब्रैड पिट और टॉम क्रूज से प्रेरित हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो राम अगली बार कियारा आडवाणी के साथ आरसी 15 में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.