Diwali 2023: दिवाली पर रिलीज हुई इन 6 फिल्मों को निकला था दिवाला, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बुरी तरह फ्लॉप
Diwali 2023: दिवाली के अवसर पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है. कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है, जबकि कुछ रिलीज होते ही फुस्स साबित हो जाती है. आपको बताते है वैसी 6 फिल्में जो दिवाली रिलीज पर असफल रही.
संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया साल 2007 में दिवाली पर रिलीज हुई थी. इसमें रणबीर कपूर और सोनम कपूर थे. हालांकि फिल्म व्यावसायिक रूप से बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई.
दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता प्रतीक बब्बर थे जिनसे फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने शुरुआत में फिल्म में किरदार निभाने के लिए संपर्क किया था. हालांकि उनके ऑफर को ठुकाराने के बाद ये किरदार रणबीर को मिला था.
अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत, एक्शन रिप्ले 1985 की फिल्म बैक टू द फ्यूचर पर आधारित है. एक्शन रिप्ले 1985 की फिल्म बैक टू द फ्यूचर पर आधारित है.
फिल्म साल 2010 में दिवाली पर रिलीज हुई थी और ये फ्लॉप रही थी. दर्शकों को मूवी लुभा नहीं पाई और इसने बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की.
ब्लू एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसे अमेरिकी लेखक जोशुआ लूरी और ब्रायन एम. सुलिवन ने लिखा था. फिल्म में संजय दत्त, अक्षय कुमार, जायद खान और लारा दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं और फिल्म में कैटरीना कैफ की भी विशेष भूमिका है.
फिल्म ब्लू को दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. ये साल 2009 की दिवाली पर रिलीज हुई थी.
2018 में रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. वाईआरएफ की फिल्म, जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना जैसे शानदार कलाकार थे, बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही.
यह 300 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर केवल 150 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही.
फिल्म जान-ए-मन साल 2006 में रिलीज हुआ था और इसमें अक्षय कुमार, सलमान खान, प्रीति जिंटा और अनुपम खेर ने काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही.
सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म साल 2009 में दिवाली पर रिलीज हुई थी.
Also Read: दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या Tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल?