![Saba Ibrahim: कितनी पढ़ी-लिखी है सबा इब्राहिम? दीपिका कक्कड़ की ननद के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/7bfc8f4b-6524-449d-8c9b-c2014748609e/saba.jpg)
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम आज एक जाना-पहचाना नाम है. सबा एक पॉपुलर यूट्यूबर है और उनके ब्लॉग पर मिलियन व्यूज रहते है.
![Saba Ibrahim: कितनी पढ़ी-लिखी है सबा इब्राहिम? दीपिका कक्कड़ की ननद के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/940c1ac2-320b-4b64-8b31-649990702e07/saba2.jpg)
सबा इब्राहिम अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. सबा का जन्म भोपाल में साल 1993 में हुआ है और वहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई है. उन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है.
![Saba Ibrahim: कितनी पढ़ी-लिखी है सबा इब्राहिम? दीपिका कक्कड़ की ननद के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/c4e52417-178d-4bfb-852c-7be0cff67371/saba3.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबा इब्राहिम ने अपनी स्कूलिंग हिल्स पब्लिक स्कूल से की और भोपाल यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की है. सबा की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग तगड़ी है. इंस्टा पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. यूट्यूब पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.Saba Ibrahim
![Saba Ibrahim: कितनी पढ़ी-लिखी है सबा इब्राहिम? दीपिका कक्कड़ की ननद के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/be2cbc33-e79b-42cb-a485-8653bcdfe497/saba4.jpg)
सबा इब्राहिम ने इसी साल 6 नवंबर को खालिद मियाज से निकाह किया था. शोएब इब्राहिम ने अपनी बहन की शादी खूब धूमधाम से की थी. शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. सबा, खालिद को प्यार से सनी बोलती है.
![Saba Ibrahim: कितनी पढ़ी-लिखी है सबा इब्राहिम? दीपिका कक्कड़ की ननद के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/3a4bb920-b9e8-4028-b91f-fc849abc3062/saba5.jpg)
सबा इब्राहिम ने कुछ दिन पहले अपना बर्थडे काफी शानदार तरीके से मनाया था. बर्थडे सेलिब्रेशन की तसवीरें और वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया था.