14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- फिल्म को इतना प्यार दिया, हमेशा आभारी रहूंगा…

पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान एसआरके ने कहा कि मुझे खुशी है कि फैंस को ये फिल्म पसंद आई. क्योंकि दो साल मेरे पास कोई काम नहीं था. मैंने इस दौरान खाना बनाना सीखा. बाद में ये फिल्म ऑफर हुई, तो मेहनत कि क्योंकि मुझे एक्शन करना था.

Undefined
पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- फिल्म को इतना प्यार दिया, हमेशा आभारी रहूंगा... 6

शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म हर दिन नई कामयाबी छू रहा है. अब पठान ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पठान की कामयाबी को देखते हुए शाहरुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी मौजूद रहें.

Undefined
पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- फिल्म को इतना प्यार दिया, हमेशा आभारी रहूंगा... 7

शाहरुख खान ने इस दौरान कहा, “इन चार दिनों में, मैं अपने पिछले चार सालों को भूल गया हूं.” उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म खत्म करने की कोई जल्दी नहीं है. मेरा जनरल डिजायर ये रहता है कि मैं फैंस और मेरे पर जो लोग मेहनत करते हैं, उन्हें खुशी दूं और जब ये चीज नहीं हो पाती है तो मुझे बुरा लगता है. लेकिन इस बार मेरी मेहनत रंग लाई. उसके लिए धन्यवाद.

Undefined
पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- फिल्म को इतना प्यार दिया, हमेशा आभारी रहूंगा... 8

किंग खान ने कहा कि मैं आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. क्योंकि ये बहुत महंगी फिल्म थी. दीपिका हमेशा से ही मेरी लकी चार्म रही हैं.

Undefined
पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- फिल्म को इतना प्यार दिया, हमेशा आभारी रहूंगा... 9

दीपिका पादुकोण कहती हैं, “मुझे नहीं लगता था कि हम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. हम प्यार और सही इरादों के साथ एक फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं. हमारे पास अच्छा समय था. शाहरुख खान ने मुझे सिखाया था कि लोगों के साथ काम करना महत्वपूर्ण है, हमने यही किया और आज ये मेहनत रंग लाई है.

Undefined
पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- फिल्म को इतना प्यार दिया, हमेशा आभारी रहूंगा... 10

जॉन अब्राहम कहते हैं, ”जिस तरह से YRF ने पठान को माउंट किया है. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है. आदित्य चोपड़ा बधाई के पात्र हैं. जब आप चार साल बाद शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है. मुझे लगता था कि मैं एक एक्शन हीरो हूं, लेकिन शाहरुख आज देश के नंबर एक एक्शन हीरो हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें