Bigg Boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब

बिग बॉस 16 का भी ग्रैंड फिनाले हो चुका है और एमसी स्टेन इस सीजन के विनर हैं. शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप बने. प्रियंका चौधरी तीसरे नबंर पर रहीं. दोनों को शो हारने के बाद भी दर्शक उन्हें विनर मान रहे हैं. आइये बिग बॉस के उन प्रतियोगियों के बारे में जानते हैं, जो खिताब हारकर भी जीत गए और आज काफी कामयाब है.

By Ashish Lata | February 13, 2023 4:20 PM
undefined
Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 9

एमसी स्टेन ने जीता बिग बॉस 16

जैसे ही बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हुआ, एमसी स्टेन ने सलमान खान के शो की ट्रॉफी उठा ली. हालांकि ये ऑडियंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं था. सभी को ऐसा लग रहा था कि प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे में से कोई जीतेगा. लेकिन रैपर की बड़ी फैन फॉलोइंग ने उन्हें विजेता बना दिया.

Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 10

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ने खेल को अच्छी तरह से खेला और उन्हें बिग बॉस 16 का मास्टरमाइंड भी कहा जाता था. गेम में उन्होंने मंडली और एमसी स्टेन को काफी सपोर्ट किया. वह सच के लिए हमेशा खड़े रहें. शिव भले ही गेम नहीं जीत पाये हो, लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया है.

Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 11

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी को सच्चाई की मूरत कहा जाता है. उन्होंने शो में अंकित गुप्ता के अलावा एक भी दोस्त नहीं बनाया, वह हमेशा ही अकेले खेली और अपनी बुलंद आवाज से सबके छक्के छुड़ाये. उनका एलिमिनेश सबके लिए शॉकिंग था, क्योंकि देश की जनता उन्हें वोट कर रहे थे. वह बिग बॉस 16 में तीसरे पॉजिशन में रहीं.

Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 12

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश से हार गए थे, लेकिन उन्हें शोहरत और नाम भरपूर मिला. वह नागिन में तेजस्वी प्रकाश के साथ नजर आए थे. इसके अलावा वह कई म्यूजिक एल्बम भी कर चुके हैं.

Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 13

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 में टॉप 2 कंटेस्टेंट थे. हालांकि शो की विनर रुबीना थी, लेकिन राहुल ने भी काफी अच्छा गेम खेला था. दर्शकों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया. उन्होंने कई शोज किए और अपने गाने भी निकाले.

Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 14

आसिम रियाज

आसिम रियाज को कोई कैसे भूल सकता है. उनके करियर ने बिग बॉस 13 के बाद भारी छलांग लगाई. वह पहले रनर अप बने, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी अपने नाम की. आसिम कई म्यूजिक एल्बम में दिखाई दिए हैं. वह अपनी स्टाइलस्टेटमेंट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 15

एस श्रीसंत

एस श्रीसंत बिग बॉस 12 के पहले रनर अप थे. वह दीपिका कक्कड़ से हार गए थे. उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. श्रीसंत किक्रेट के कई शोज में देखे जाते हैं.

Bigg boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब 16

हिना खान

हिना खान बिग बॉस की ट्रॉफी शिल्पा शिंदे से हार गईं थी, लेकिन उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला. उनकी उनकी फैन फॉलोइंग 10 गुना बढ़ गई, जबकि उनके करियर ग्राफ में बड़ी छलांग देखी गई. उन्होंने अगले कुछ सीजन में बिग बॉस में भी कई प्रदर्शन किए.

Next Article

Exit mobile version