17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी Sumbul Touqeer Khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम

सुम्बुल खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस इन-दिनों बिग बॉस 16 में धमाल मचा रही है. उनका चुलबुले अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि इतसनी शौहरत पाने के लिए एक्ट्रेस को काफी मेहनत करनी पड़ी.

Undefined
एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी sumbul touqeer khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम 6

सुम्बुल खान ने अपनी मेहनत से आज हर घर में अपनी पहचान बनाई है. एक्ट्रेस इन-दिनों बिग बॉस 16 में फुल ऑन धमाल मचा रही है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

Undefined
एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी sumbul touqeer khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम 7

सुम्बुल का जन्म 15 नवंबर 2005 को हुआ था. उनका घर का नाम गुनगुन है और प्यार से फैंस उनको इमली कहते हैं.

Undefined
एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी sumbul touqeer khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम 8

अपनी स्ट्रगल लाइफ के बार में बात करते हुए सुम्बुल ने कहा था कि जब मैं मुंबई आई थी तो पापा और मेरी बहन एक छोटे से कमरे में रहते थे. हमारे पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे, हम रोज वड़ा पाव खाकर रहते थे, लेकिन कभी शिकायत नहीं की.

Undefined
एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी sumbul touqeer khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम 9

सुम्बुल ने 8 साल की उम्र में चंद्रगुप्त मौर्य नाम के सीरियल से टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बाद में उन्हें जोधा अकबर में देखा गया. हालांकि इमली फिल्म से घर-घर पहचान मिली.

Undefined
एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी sumbul touqeer khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम 10

बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुम्बुल एक्टर नहीं बनना चाहती थी. वह डॉक्टर बनने का ख्वाब देखती थी. हालांकि किस्मत को कुछ और मंजूर था. आज अदाकारा एक्टिंग और डांस में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें