सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी…आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां

सुम्बुल तौकीर खान और शिवांगी जोशी टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस है. सुम्बुल इन दिनों सीरियल काव्या एक जज़्बा एक जुनून में नजर आ रही है. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम नायरा यानी शिवांगी इन दिनों बरसातें-मौसम प्यार का में नजर आती है. आपको बताते है दोनों में से कौन ज्यादा फीस लेती है.

By Divya Keshri | October 3, 2023 12:26 PM
undefined
सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 11

सुम्बुल तौकीर खान और शिवांगी जोशी दोनों पॉपुलर एक्ट्रेस है. सुम्बुल सीरियल काव्या एक जज़्बा एक जुनून में को लेकर चर्चा है. जबकि शिवांगी जोशी बरसातें-मौसम प्यार का को लेकर सुर्खियों में है. आपको बताते है किसे ज्यादा फीस मिलती है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 12

इमली फेम सुम्बुल तौकीर सीरियल काव्या के लिए तगड़ी फीस लेती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को काव्या के लिए प्रति दिन लगभग 75-80 हजार रुपये मिलते है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 13

सुम्बुल तौकीर टीवी इंडस्ट्री में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वहीं, सुम्बुल अपनी नई कार को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैंय वह अब एक शानदार मारुति सुजुकी कार की मालकिन हैं, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 14

सुम्बुल की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. वो खूबसूरत तसवीरें फैंस के लिए पोस्ट करती रहती है. बता दें कि पिछले साल वो बिग बॉस 16 में नजर आई थी.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 15

शिवांगी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के किरदार से लाखों दिलों पर राज किया. शो में लीप आने के बाद, उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. इन दिनों वो बरसातें-मौसम प्यार का में नजर आ रही है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 16

शिवांगी ने बरसातें-मौसम प्यार का में आराधना की भूमिका निभाई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने बरसातें के लिए हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रही है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 17

शिवांगी, रूपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश के साथ भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. बता दें कि बालिका वधू, खतरों के खिलाड़ी 12 और बेकाबू जैसे शो में काम कर चुकी है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 18

डेली सोप में अभिनय के अलावा, शिवांगी कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दी हैं. वह एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी हैं और उन्होंने स्कूल में रहते हुए कई नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 19

शिवांगी का जन्म पुणे में हुआ था और वह भारतीय सेना पृष्ठभूमि से आती हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पाइन हाई स्कूल, देहरादून से पूरी की है.

सुम्बुल तौकीर या शिवांगी जोशी... आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए यहां 20

अभिनेत्री एक फिटनेस फ्रीक भी हैं और अपने प्रशंसकों को फिटनेस लक्ष्य देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

Also Read: अनुपमा या अक्षरा- दोनों लीड में से कौन है सबसे महंगा? कौन ले जाता है अपने घर तगड़ी रकम, यहां जानिए

Next Article

Exit mobile version