![Tmkoc: एक दिन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े, जानिये उनकी नेटवर्थ 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/cada92d2-9715-4162-9368-2a8ffaf32bc8/tmkoc_bhide_photoshoot.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Atmaram Bhide: सब टीवी का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर की एक्टिंग दर्शकों को खूब हंसाती है.
![Tmkoc: एक दिन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े, जानिये उनकी नेटवर्थ 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/3507dcfa-350b-44f1-9ba4-f518e7848d7c/bhidhe_pic.jpg)
मंदार चंदवादकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
![Tmkoc: एक दिन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े, जानिये उनकी नेटवर्थ 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/4788ad1f-9641-4ba8-baf8-87cdd67b3a39/tmkoc_bhide.jpg)
रिपोर्ट्स की मानें तो मंदार चंदवादकर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए हर दिन का 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं. तब जाकर दर्शकों को आत्माराम का जेठालाल और पोपटलाल संग लड़ाई देखने को मिलती है.
![Tmkoc: एक दिन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े, जानिये उनकी नेटवर्थ 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/703e6bf5-dc5d-4082-8894-97ffc66935fa/tmkoc_bhide_photo.jpg)
आत्माराम तुकाराम रियल लाइफ में पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर थे. शो में एंट्री लेने से पहले भिड़े दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी किया करते थे. उस वक्त उन्हें कंपनी से काफी अच्छा पैसा भी मिलता था.
![Tmkoc: एक दिन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े, जानिये उनकी नेटवर्थ 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/63342b21-7f0c-4904-b398-4800465dad7d/tmkoc_bhide_photos.jpg)
उर्फ मंदार चंदवादकर काफी अंमीर है. प्राइम्स वर्ल्ड की रिपोर्ट की माने तो मंदार की कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये के करीब है. एक्टिंग के अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग भी करते हैं.