TMKOC: एक दिन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े, जानिये उनकी नेटवर्थ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्मराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी एक्टिंग सभी को खूब हंसाती है. ऐसे में क्या आपको पता है कि एक दिन के लिए मंदार कितने रुपये चार्ज करते हैं, अगर नहीं तो आईये जानते हैं.
![TMKOC: एक दिन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े, जानिये उनकी नेटवर्थ 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/cada92d2-9715-4162-9368-2a8ffaf32bc8/tmkoc_bhide_photoshoot.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Atmaram Bhide: सब टीवी का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर की एक्टिंग दर्शकों को खूब हंसाती है.
मंदार चंदवादकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो मंदार चंदवादकर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए हर दिन का 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं. तब जाकर दर्शकों को आत्माराम का जेठालाल और पोपटलाल संग लड़ाई देखने को मिलती है.
आत्माराम तुकाराम रियल लाइफ में पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर थे. शो में एंट्री लेने से पहले भिड़े दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी किया करते थे. उस वक्त उन्हें कंपनी से काफी अच्छा पैसा भी मिलता था.
उर्फ मंदार चंदवादकर काफी अंमीर है. प्राइम्स वर्ल्ड की रिपोर्ट की माने तो मंदार की कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये के करीब है. एक्टिंग के अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग भी करते हैं.