18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta की ‘बबीता जी’ ने किया ‘जवान’ का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे…

Munmun Dutta jawan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म जो भी देख रहा है वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा. फिल्म में शाहरुख, नयनतारा, विजय सेतुपति ने काम किया हैं. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी फिल्म का रिव्यू किया है.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 11

शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की तारीफ हर को कोई कर रहा है. अब मुनमुन दत्ता ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 12

मुनमुन दत्ता ने जवान का रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, जवान के लिए जोर से जयकार! मैं रोई, मैं हंसी, मैंने डांस किया और मैं सबसे बड़ी मुस्कान और गर्व के साथ थिएटर से बाहर आई कि मैं शाहरुख खान की वास्तविक फैन हूं और रहूंगी.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 13

मुनमुन आगे लिखती हैं, यह फिल्म कितनी सच्ची मनोरंजक फिल्म थी!! बेहतरीन कहानियों वाली महिला किरदारों से भरपूर फिल्म बनाना हमारी इंडस्ट्री के एक प्रमुख व्यक्ति के दिमाग से ही आ सकता है और वह हैं शाहरुख खान.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 14

मुनमुन उर्फ बबीता जी ने लिखा, डायरेक्शन, एक्शन, वो साउथ का तड़का जो एटली लेकर आए…वाह!! @atlee47 . बेहतर नहीं हो सका. निश्चित रूप से मनोरंजन के दूसरे दौर के लिए वापस जा रही हूं.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 15

पोस्ट के अंत में मुनमुन लिखती हैं, शाहरुख हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे हीरो बने रहेंगे, जिन्हें मैंने सालों तक स्क्रीन पर अपना आदर्श माना और उनसे मिलने और उनके साथ काम करने का अवसर मिलने के बाद, मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि उनके जैसा कोई नहीं है.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 16

मुनमुन ने शाहरुख खान के साथ एक ऐड में काम किया था, जिसमें वो एक नर्स बनी थी. जबकि किंग खान एक मरीज के रोल में थे. ये ऐड एक पेन का था.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 17

मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं. किंग खान कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए तारक महता के शो में जा चुके हैं.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 18

मुनमुन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने किरदार से काफी लोकप्रियता बटोरी है. उनकी एक्टिंग के दीवाने लाखों लोग है.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 19

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी और जेठालाल के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक सबको पसंद आती है. दोनों शो से एख शुरूआत से जुड़े हुए है.

Undefined
Taarak mehta की 'बबीता जी' ने किया 'जवान' का रिव्यू, बोली- शाहरुख खान हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे... 20

Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, जवान ने नौवें दिन 21 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने एक हफ्ते में 400 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. 

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 9: धुंआदार कमाई कर रही शाहरुख की जवान, 9वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें