![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी से ज्यादा खूबसूरत है बाघा की रियल लाइफ पत्नी, तसवीरों से नहीं हटेगी नजर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/c10b2f05-b1f9-4a59-a349-e0a4326931cc/tanmay_popatlal.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाले बाघा सीरियल में भले ही बावरी के प्यार में पागल हैं, लेकिन रियल लाइफ में एक्टर शादीशुदा हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी से ज्यादा खूबसूरत है बाघा की रियल लाइफ पत्नी, तसवीरों से नहीं हटेगी नजर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/3c6ed407-89ff-4c41-8059-91c756604450/tanmay_popatlal_pic.jpg)
बाघा जेठालाल के शॉप में काम करते हैं और अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से सबको एंटरटेन करते हैं. उनकी रियल लाइफ पत्नी का नाम मितसु है और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम वृष्टि और जीशान है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी से ज्यादा खूबसूरत है बाघा की रियल लाइफ पत्नी, तसवीरों से नहीं हटेगी नजर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1c732ea0-6d18-4111-ab4d-81e57e3474a3/tanmay_popatlal_pics.jpg)
तन्मय वेकारिया की पत्नी किसी अप्सरा से कम नहीं है. खूबसूरती के मामले में वह अच्छी-अच्छी अभनेत्रियों को फेल करती है. हालांकि उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी से ज्यादा खूबसूरत है बाघा की रियल लाइफ पत्नी, तसवीरों से नहीं हटेगी नजर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/73467f1e-6889-422c-9fd9-6e8d6852fa6a/tanmay_popatlal_picture.jpg)
तन्मय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंग रहते हैं और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. फैंस भी उनके फोटोज पर एक से बढ़कर एक कमेंट करते हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी से ज्यादा खूबसूरत है बाघा की रियल लाइफ पत्नी, तसवीरों से नहीं हटेगी नजर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a1d73e59-a594-4b06-a192-b7bd2c7de8a3/tanmay_popatlal_pictures.jpg)
तन्मय वेकारिया शुरू से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े हुए हैं. शो में फिलहाल उनका और बावरी का लव ट्रैक चल रहा है. तन्मय सीरियल के अलावा गुजराती सिनेमा के जाने-माने सितारे हैं.