14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शालीन संग टूटा रिश्ता, फेक रिलेशनशिप को लेकर सुने ताने, फिर भी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने से चूकीं टीना दत्ता

बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. शो में हर कंटेस्टेंट खुद को टिकट टू फिनाले का दावेदार बनाने में लगा हुआ है. अब खबर है कि घर से इक हफ्ते टीना दत्ता एविक्ट हो जाएंगी. उनके जाने की खबर से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.

Undefined
शालीन संग टूटा रिश्ता, फेक रिलेशनशिप को लेकर सुने ताने, फिर भी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने से चूकीं टीना दत्ता 6

रियलिटी शो बिग बॉस 16 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और दर्शकों को बांधे रखने के लिए घर में हर रोज ड्रामे हो रहे हैं. इस समय शो में कुल आठ कंटेस्टेंट हैं और इनमें से चार को घरवालों ने एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना घर से बेघर हो चुकी हैं.

Undefined
शालीन संग टूटा रिश्ता, फेक रिलेशनशिप को लेकर सुने ताने, फिर भी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने से चूकीं टीना दत्ता 7

टीना इस सीजन में लोकप्रिय बिग बॉस प्रतियोगियों में से एक रही हैं. शालीन भनोट संग उनके रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रूप से जुड़कर मौजूदा सीजन की शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, दर्शकों ने दोनों के बीच झगड़े भी देखें.

Undefined
शालीन संग टूटा रिश्ता, फेक रिलेशनशिप को लेकर सुने ताने, फिर भी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने से चूकीं टीना दत्ता 8

अंत में दोनों में ब्रेकअप हो गया और दोनों ने एक दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया था. हाल ही के एपिसोड में टीना ने शालीन से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए. इन सब के बाद भी वह दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाई और अब एलिमिनेट हो गई है.

Undefined
शालीन संग टूटा रिश्ता, फेक रिलेशनशिप को लेकर सुने ताने, फिर भी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने से चूकीं टीना दत्ता 9

द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, टीना को कम वोट मिलने के बाद बिग बॉस ने घर से बाहर कर दिया है. अब फैंस उनके एलिमिनेशन पर रिएक्ट कर रहे हैं और अभी तक मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं.

Undefined
शालीन संग टूटा रिश्ता, फेक रिलेशनशिप को लेकर सुने ताने, फिर भी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने से चूकीं टीना दत्ता 10

कई लोगों का मानना है कि शालीन के साथ उनकी ‘प्यार और नफरत’ की केमिस्ट्री काम नहीं आई. एक यूजर ने लिखा, ”काफी नेगेटिविटी फैला रखी थी”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”शालीन और टीना का प्यार अधूरा रह गया”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें