15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Letter: 204 करोड़ के डायमंड नेकलेस में प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा इस दिन करेंगी सगाई

Entertainment Newsletter 2 May 2023: वैसे तो मनोरंजन जगत में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है. आज हम आपको दिन भर की ऐसी ही टॉप 5 खबरों के बारे में बताएंगे..

Entertainment Newsletter 1 May 2023: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, सेलेब्स को लेकर हर दिन कुछ न कुछ ऐसी खबरें आती रहती हैं, जो काफी सुर्खियां बटोरती है. आज हम आपको दिन भर की ऐसी ही टॉप 5 खबरों के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे क्या सच में आज इतना कुछ हो गया. आज प्रियंका चोपड़ा की डायमंड नेकलेस सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने 205 करोड़ का नेकपीस पहना था.

प्रियंका चोपड़ा के डायमंड नेकलेस पर फैंस की टिकी नजर

प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला 2023 लुक इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक साथ नजर आए. कई वीडियोज और तसवीरें सामने आई है, जिसमें कपल पैपराजी को पोज देते दिखे. इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग की वैलेंटिनो ड्रेस पहनी थी. जबकि निक ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और टाई और जैकेट पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद डैशिंग लगे. लेकिन सबका ध्यान एक्ट्रेस के 11.6 कैरेट के हीरे के नेकलेस पर पड़ा. ट्वीट के अनुसार, देसी गर्ल के नेकलेस की कीमत 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 204 करोड़ रुपए है. इसमें लिखा है मेट गाला के बाद इस नेकलेस की नीलामी की जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर- Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा के 11 कैरेट नेकलेस पर टिकी सबकी नजर, अरबों में है कीमत, देखें तसवीर

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा 13 मई को करने जा रहे हैं सगाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी और सगाई की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में है. अब, नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि राघव और परिणीति 13 मई को सगाई करने वाले हैं. रिपोर्ट यह भी बताती है कि उनकी सगाई की रस्म नई दिल्ली में होगी. परी और राघव अपने कथित रोमांस को लेकर चुप्पी साधे हुए है. बता दें कि दोनों के सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई देने के बाद उनके रिश्ते की अफवाहें शुरू हुईं. परिणीति और राघव को इस साल मार्च में दो बार एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था. जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरे शुरू हो गई. यहां पढ़ें पूरी खबर- परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा अपने रिश्ते को देंगे नया नाम, इस महीने की 13 तारीख को करने जा रहे हैं सगाई, डिटेल्स

शैलेश की बातों से परेशान हैं असित कुमार मोदी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स और शैलेश लोढ़ा के बीच का विवाद दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब असित कुमार मोदी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि अपना बकाया चुकाने से इनकार नहीं किया था”. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने शैलेश से सभी कागजी कारवाई पूरी करने का आग्रह किया था. हालांकि, वह उन औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए राजी नहीं हुए. जब आप इतने सालों तक एक साथ काम करते हैं, तो छोटी-मोटी असहमति और टकराव होना तय है. पिछले साल अप्रैल में हमारे बीच इसे लेकर मामूली झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से वह कभी भी शूटिंग पर नहीं लौटे. यहां पढ़ें पूरी खबर- TMKOC: असित कुमार मोदी ने शैलेश लोढ़ा संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- छोटी-मोटी असहमति और टकराव होना…

पलक तिवारी और इब्राहिम अली ने किया लिप-लॉक

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. पिछले साल पलक और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को एक साथ देखे जाने के बाद डेटिंग की अफवाहें उड़ी थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इब्राहिम को महज एक दोस्त बताया था. इस बीच डीवा के एक वीडियो पर यूजर ने कमेंट किया कि एक क्लब में पलक और इब्राहिम एक-दूसरे को किस कर रहे थे. दरअसल, पलक तिवारी का एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो में पलक स्टाइलिश ड्रेस में दिखी. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही उसपर एक यूजर ने कमेंट कर दावा किया कि दोनों पलक और इब्राहिम अली खान एक-दूसरे को किस कर रहे थे. यहां पढ़ें पूरी खबर- पलक तिवारी और इब्राहिम अली ने सरेआम किया लिप-लॉक! यूजर ने किया दावा, डेटिंग रूमर्स को मिली हवा

एआर रहमान ने कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी

संगीतकार एआर रहमान ने पुलिस की ओर से हाल ही में पुणे में उनके शो को बीच में ही रोक देने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. क्लिप पर एआर रहमान ने लिखा, “वैसे हमारे पास एक रॉकस्टार मोमेंट भी था;).” वीडियो में, एक पुलिस वाला मंच पर रहमान की ओर इशारा करते हुए चलता है और अपनी टीम को शो खत्म करने के लिए कहता है. वीडियो के अंत में, एआर रहमान ने मुस्कुराते हुए कहा, “ठीक है… मुझे लगता है कि हमने प्यार पर पानी फेर दिया और हम समय पर हावी हो गए. बस, हम कर चुके हैं. समय खत्म हो गया है. मुझे यह पसंद है, पुणे शहर का धन्यवाद, आयोजकों, और अद्भुत बैंड.” वीडियो के अंत में ‘हमें उम्मीद है कि आप जल्द ही मिलेंगे’ लिखा था. यहां पढ़ें पूरी खबर- AR Rahman ने कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात… आप भी देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें