![Trp Report: 'अनुपमा' को इस सीरियल ने दी कड़ी टक्कर, टॉप 5 में 'बिग बॉस 16' को नहीं मिली जगह,देखें टीआरपी लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/135017dc-50ab-449c-8e31-37816f60af25/anupama.jpg)
अनुपमा लंबे समय से टीआरपी चार्ट में नंबर एक के स्थान पर बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, निधि शाह है. शो में दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स इसमें अलग-अलग ट्विस्ट लेकर आते है. इसे 2.8 की रेटिंग मिली है.
![Trp Report: 'अनुपमा' को इस सीरियल ने दी कड़ी टक्कर, टॉप 5 में 'बिग बॉस 16' को नहीं मिली जगह,देखें टीआरपी लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/49caad20-285e-4681-bcaf-ddac8ea2adc1/ghkpm.jpg)
नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर गुम है किसी के प्यार में टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. विराट, पाखी और सई के बीच सीरियल की कहानी घूमती है. शो को 2.6 रेटिंग मिली है.
![Trp Report: 'अनुपमा' को इस सीरियल ने दी कड़ी टक्कर, टॉप 5 में 'बिग बॉस 16' को नहीं मिली जगह,देखें टीआरपी लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9de585a7-8807-4db9-8ff1-21370438202e/ye_rishta.jpg)
राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शो में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत मुख्य भूमिका में है. टीआरपी रिपोर्ट में शो को 2.3 रेटिंग मिली है.
![Trp Report: 'अनुपमा' को इस सीरियल ने दी कड़ी टक्कर, टॉप 5 में 'बिग बॉस 16' को नहीं मिली जगह,देखें टीआरपी लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/fa52f98f-0641-48f5-9973-f0c5b9ba4baa/imlie.jpg)
टीआरपी लिस्ट में मेघा चक्रवर्ती, सीरत कपूर और करण वोहरा स्टारर इमली चौथे नंबर पर है. इमली को 2.2 रेटिंग मिली है. वहीं, चौथे नंबर पर आकाश आहूजा और निहारिका चौस्की का शो फालतू भी है. शो को 2.2 रेटिंग मिली है.
![Trp Report: 'अनुपमा' को इस सीरियल ने दी कड़ी टक्कर, टॉप 5 में 'बिग बॉस 16' को नहीं मिली जगह,देखें टीआरपी लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e6b24980-5ec1-4967-ad66-358f0fd6c2c9/kumkum_bhagya.jpg)
कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर का शो कुमकुम भाग्य पांचवें नंबर पर है. इसे 52वें सप्ताह की रिपोर्ट में 2.2 रेटिंग मिली है. शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है.