सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन विनर बन गए. एमसी स्टैन के जीतते ही ट्विटर पर उनके चाहने वाले रिएक्ट करने लगे. यूजर्स मीम्स और वीडियोज शेयर कर सिंगर को जीत की बधाई दे रहे है.
एमसी स्टैन ने शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 16 जीता. स्टैन को विनिंग ट्रॉफी, 31,80,000 रुपये नकद पुरस्कार और Hyundai Grand i10 Nios मिला. टॉप 5 में प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी थे.
एमसी स्टैन वैसे तो रैपर्स के बीच काफी पॉपुलर है, लेकिन बिग बॉस 16 में आने के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी. आज इंस्टाग्राम पर उन्हें 8.1 मिलियन लोग फॉलो करते है. उनकी फैन फॉलोइंग उनके विनर बनने के बाद तेजी से बढ़ रही है.
23 साल के एमसी स्टैन पुणे के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है. वो पुणे के बस्ती में रहते थे. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. एमसी का एलबम तड़ीपार और इंसान को काफी लोकप्रियता मिली थी, जिसने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया.
एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी रैप म्यूजिक की ओर बढ़ने लगी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. उनके गाने लोगों को काफी पसन्द आते है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमसी स्टैन के पास एक बार जब पैसे खत्म हो गए थे तब उन्होंने सड़कों पर रात गुजारा था. एमसी के गाने ‘समझ मेरी बात को’ और ‘अस्तगफिरुल्लाह’ में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है. आज उनकी नेट वर्थ 15-20 करोड़ रुपये है.
रैपर एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम बूबा है. बूबा का असली नाम अनम शेख है, उनकी उम्र 24 साल है. बूबा ने एमसी के लिए बिग बॉस के घर में अपने कपड़े भेजे थे.
बिग बॉस 16 में एमसी ने बताया था कि बूबा को पहली बार देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था. रैपर ने बताया था कि जब बूबा के माता-पिता उनके रिश्ते के लिए नहीं मान रहे थे, तो वो 30-40 लोगों को लेकर उनके घर गए. जिसके बाद वो लोग मान गए.