राजन शाही का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 सालों से टीवी पर आ रहा है. शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. हाल में सीरियल पर चौथा जेनरेशन लीप आया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत 2008 में प्रसारित हुआ और लगभग 15 साल बाद भी टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है. शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी धारावाहिक की सूची में शीर्ष पर है.
सी.आई.डी. एक लोकप्रिय थ्रिलर शो था, जिसमें शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाई थी. यह शो 1998 में टीवी पर शुरू हुआ था और 20 सालों तक टीवी पर चला.
स्मृति ईरानी का लोकप्रिय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी आज भी दर्शकों को याद है. एकता कपूर का सीरियल 2000 में शुरू हुआ और आठ साल से अधिक समय तक चला. ये शो घर-घर में लोकप्रिय था.
श्वेता तिवारी, सीजेन खान, उर्वशी ढोलकिया स्टारर सीरियल 2001 में टीवी पर शुरू हुआ था. यह शो लगभग आठ वर्षों तक चला. शो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
ससुराल सिमर का साल 2011 में शुरू हुआ और 2018 तक टीवी पर चला. शो में दीपिका कक्कड़ ने सिमर का किरदार निभाया था. शो काफी पॉपुलर था. इसका सीजन 2 भी आया था, लेकिन चल नहीं पाया.
करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी स्टारर ये है मोहब्बतें एक रोमांटिक ड्रामा है. यह सीरियल पहली बार 2013 में प्रसारित हुआ और 2019 तक जारी रहा.
कुमकुम भाग्य 2014 में पहली बार प्रसारित हुआ और 9 साल तक टीवी पर चला. अभी तक सीरियल टीवी पर चल रहा है और इसमें जेनरेशन लीप आ गया है.
Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवम खजूरिया ने रिवील कर दी आगे की कहानी, कहा- आप मेरे किरदार से बहुत अधिक…