29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: शाहरुख खान के इस को-स्टार ने अनुपमा में ली एंट्री, दिखेंगे इस किरदार में, कहा- इतने लोकप्रिय शो के…

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की मुलाकात श्रुति से होती है. श्रुति को उससे मिलकर काफी अच्छा लगता है. श्रुति, अनुपमा की तसवीर खींचती है और उससे बातें करती है. इस बीच अनुपमा की जिंदगी में एक नये शख्स की एंट्री होगी.

Anupama: सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों ज्यादा मजेदार और दिलचस्प हो गई है. पांच साल के लीप के बाद अनुपमा और अनुज अमेरिका पहुंच गए है, लेकिन दोनों अलग-अलग है. अनुज वहां एक कंपनी चलाता है और उसके साथ छोटी अनु है. वहीं, अनुपमा देविका की मदद से वहां पहुंची है, लेकिन वहां जाते ही वो नयी दिक्कतों में फंस जाती है. अनुपमा जिस होटल में शेफ बनकर काम करने वाली होती है, वो बंद हो जाता है. अनुपमा को समझ नहीं आता कि वो आगे क्या करें. जबकि उसका सामान और बैग भी चोरी हो जाता है. बैग में उसका पासपोर्ट भी रहता है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो में अनुज की गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी. वहीं, अनुपमा की जिंदगी में भी नया शख्स आएगा.

अनुपमा में हुई इस शख्स की एंट्री

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की मुलाकात श्रुति से होती है. श्रुति को उससे मिलकर काफी अच्छा लगता है. श्रुति, अनुपमा की तसवीर खींचती है और उससे बातें करती है. वहीं, अनुज की जिंदगी में श्रुति की एंट्री होती है. जबकि अनुपमा की लाइफ में भी एक शख्स आएगा, जो उसका दोस्त बनेगा. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता सनी साधवानी अमेरिका में रूपाली गांगुली के नए दोस्त की भूमिका निभाएंगे. सनी शो में उसका सपोर्ट और हेल्प करेगा.

सनी साधवानी ने कही ये बात

एक करीबी सूत्र ने कहा, “सनी का भी अतीत अनुपमा जैसा ही होगा. वह उसी रेस्तरां में एक शेफ की भूमिका निभाएगा जिसमें अनुपमा को एक शेफ का काम मिलता है.” सनी एक खुशमिजाज शख्स का रोल प्ले करेगा. वहीं, इस बारे में सनी ने कहा, “मैं इतने लोकप्रिय शो के कलाकारों में शामिल होकर खुश हूं और मैं शो में अपनी भूमिका तलाशने के लिए उत्सुक हूं. विक्रम की भूमिका निभा रहा हूं, लेकिन इसके अलावा मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता.”

Also Read: Anupama: अनुज नहीं अब ये शख्स होगा अनुपमा की जिंदगी में! फ्लाइट में बैठते ही कहेगा ये बातें

जवान में काम कर चुके है सनी साधवानी

गौरतलब है कि सनी साधवानी शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम कर चुके हैं. फिल्म में अभिनेता ने एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाया था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, “मुझे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में अभिनय करने के अवसर का आनंद लेने की खुशी है. मैंने एक सरकारी अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो फैक्ट्री को बंद कराता है. मेरा मानना है कि मेरे दर्शकों को यह देखने में मजा आएगा. मुझे उम्मीद है कि टीवी शो में अभिनय के बाद मुझे फिल्मों में भी अधिक अवसर मिलेंगे.”

सुकीर्ति कांडपाल की एंट्री अनुपमा में

वहीं, टीवी अभिनेत्री सुकीर्ति कांडपाल अनुपमा में श्रुति का रोल निभा रही है. श्रुति ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें से एक में लिज्जो और कार्डी बी का गाना अफवाह है. पंक्तियां इस प्रकार हैं, “सभी अफवाहें सच हैं, हां, आपने जो सुना, वह सच है, हां.” क्या यह इस बात का संकेत है कि वह सचमुच वह अनुपमा में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं. हम देखेंगे कि अनुज कपाड़िया और छोटी अनु अमेरिका में एक साथ रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें