14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मेकर्स संग लड़ाई पर हर्षद चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर दिन की तरह जब मैं…

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपडा ने करीब दो साल तक अभिमन्यु का रोल निभाया है. अभिमन्यु के रोल मे दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया. हालांकि इतनी जल्दी उनका किरदार खत्म करने पर फैंस काफी नाराज हुए थे.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में स्टार प्लस पर शुरु हुआ था. ये सीरियल 15 सालों से टीवी पर सफलता पूर्वक चला आ रहा है. हाल ही में शो में चौछा जेनरेशन लीप आया है और इससे हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का पत्ता कट गया है. दोनों ने शो को अलिवदा कह दिया है और अब उनकी जगह शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला ने ले ली है. हालांकि फैंस सीरियल में हर्षद और प्रणाली को काफी मिस करते हैं. इस बीच सुनने में ऐसा आया था कि एक्टर का राजन शाही और उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ अनबन हो गई, जो ये रिश्ता क्या कहलाता है से उनके बाहर निकलने के पीछे एक वजह हो सकती है.

मेकर्स संग लड़ाई पर हर्षद चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा ने करीब दो साल तक अभिमन्यु का रोल निभाया है. अभिमन्यु के रोल मे दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया. हालांकि इतनी जल्दी उनका किरदार खत्म करने पर फैंस काफी नाराज हुए थे. वहीं, हर्षद 10 दिसंबर को आईटीए अवार्ड्स 2023 में नजर आए. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक्टर से जब उस लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यार मेरी यूनिट बहुत ज्यादा प्यार करती है मुझसे, जिस तरह से मेरे सेट पर मेरा जश्न मनाया गया, वह अविश्वसनीय है. मतलब, मुझे नहीं पता, हर दिन की तरह जब मैं जाता था ऐसा लगता था त्योहार है. लोग वास्तव में खुश थे.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट को मिस करते हैं हर्षद?

जब हर्षद चोपड़ा से पूछा गया कि क्या वो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर रहना मिस करते हैं. इसपर एक्टर ने कहा, “मैं मूव-ऑन कर चुका हूं यार. अब हो गया यार, एक महीने पता नहीं कितने दिन हो चुके हैं यार.” वहीं, खबरें आ रही थी कि हर्षद चोपड़ा ने फीस बढ़ोतरी की वजह से सीरियल को छोड़ था और इसी वजह से मेकर्स को लीप लेना पड़ा था. उन्होंने अब एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिपोर्टों का खंडन किया है. अभिनेता ने कहा कि यह सच नहीं है. वो भारतीय टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नये कास्ट की एंट्री

हर्षद चोपड़ा के फैंस उनकी टीवी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अभिनेता फिलहाल ब्रेक का आनंद ले रहे हैं और उन्होंने अभी तक कुछ भी साइन नहीं किया है. हालांकि, वह बहुप्रतीक्षित आईटीए 2023 में ये रिश्ता क्या कहलाता है की सह-कलाकार प्रणाली राठौड़ के साथ थिरकते नजर आएंगे. यह कार्यक्रम दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए कलाकारों की बात करें तो समृद्धि और शहजादा के अलावा श्रुति उल्फत, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, शिवम खजूरिया, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, सिद्धार्थ वासुदेव, अनीता राज, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, मंथन सेतिया, शेरोन वर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे मुख्य भूमिका में है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की गिरती टीआरपी पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कहानी दो लोगों की है जो…

ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज रात दिखाया जाएगा कि दादी अरमान और अभीरा की शादी का विरोध करते है. वह कहती है कि अभिरा अरमान की पत्नी बन गई है, लेकिन हम उसे उसकी पत्नी के रूप में नहीं रहने देंगे. रोहित कहता है कि अरमान सैर पर गया है और अभीरा मैं तुमको कंपनी दूंगा. इसपर अभीरा कहती है कि शुक्रिया, मैं ठीक हूं, मैं आपके लिए हॉट चॉकलेट बनाऊंगी, फिर हम अरमान को ढूंढ लेंगे. वहीं, रूही, अरमान से कहती है कि मुझे नहीं पता कि आपने कहानी सही या गलत बताई है. अरमान कहता है कि मैं किसी की मौत की झूठी कहानी क्यों बनाउंगा. रूही कहती है कि तुमने कहा था अभीरा तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन अब वो तुम्हारी वाइफ है. आपने 2 दिन में शादी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें